सूरजपुर

मोबाइल चोरी के शक नाबालिग की पिटाई, वीडियो फैला
26-Jul-2021 8:54 PM
 मोबाइल चोरी के शक नाबालिग  की पिटाई, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 26 जुलाई। सूरजपुर जिले के  जयनगर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के शक में 4 युवकों ने पिटाई की थी। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में जयनगर पुलिस ने आज 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 फरार की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार बीते 23 जुलाई को जयनगर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग बालक ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 जुलाई को अपने मामा के घर से वापस आने के दौरान संजय दास के घर के पास एक मोबाइल पड़ा मिला, जिसे वो अपने साथ ले गया। दूसरे दिन उस पाए मोबाईल का लॉक खुलवाने स्थानीय मोबाईल दुकान में दिया।

इसी बीच 24 जुलाई को आरोपी संजय दास अपने 3 साथियों के साथ वहां पहुंचा और बालक से फोन के बारे में पूछताछ करते हुए उसे अपने साथ खेत में ले जाकर मोबाईल चोरी करने की बात कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। पीडि़त बालक की रिपोर्ट पर थाना जयनगर में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने थाना प्रभारी जयनगर को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को जयनगर की पुलिस टीम ने प्रकरण के मुख्य आरोपी ग्राम गणेशपुर निवासी संजय दास एवं ग्राम सेदम, थाना बतौली निवासी राजू अगरिया को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रविन्द्रनगर में घेराबंदी कर पकड़ा है, वहीं प्रकरण में फरार 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी पुलिस सरगर्मी से कर रही है।   इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एसआई दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक दीपक दुबे, रवि पाण्डेय व राजूरंजन सोनी सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news