कवर्धा

लक्की विनर बनने का झांसा दे ठगी, मामला दर्ज
26-Jul-2021 8:58 PM
 लक्की विनर बनने का झांसा दे ठगी, मामला दर्ज

ओडग़ी, 26 जुलाई। सूरजपुर जिले के ओडग़ी थाना क्षेत्र के परसिया निवासी युवक आनलाईन ठगी का शिकार हो गया। युवक की शिकायत पर ओडग़ी थाना में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को रात 9 बजे एक अज्ञात नंबर से ग्राम पंचायत परसिया निवासी सूरज देवांगन (21) को व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज आया था, जिसमें बोला गया था कि आप जिओ नंबर के लक्की विनर हैं। लक्की विनर बनने  के चक्कर में और पच्चीस लाख रुपए के लालच में आकर युवक अपना आधार कार्ड, पासबुक, उस  अज्ञात व्यक्ति को वाट्सएप में भेज दिया। अज्ञात व्यक्ति डाक्यूमेंट्स पाते ही उसके खाते से बारह हज़ार दो सौ रुपए उड़ा लिए। तब युवक को पता चला कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है, जिसकी शिकायत युवक द्वारा ओडग़ी  थाना में की गई है । जिसमें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 आईटी एक्ट 66 सी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news