बस्तर

आप ने जताई विवेकानंद उद्यान की जमीन पर अवैध कब्जे की आशंका, आयुक्त को ज्ञापन
26-Jul-2021 9:13 PM
 आप ने जताई विवेकानंद उद्यान की जमीन पर अवैध कब्जे की आशंका, आयुक्त को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 जुलाई। आम आदमी पार्टी, बस्तर इकाई द्वारा स्थानीय विवेकानंद स्कूल और राजीव भवन के बीच में विवेकानंद उद्यान की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे की आशंका व्यक्त करते हुए, कार्रवाई की मांग लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जि़ला कलेक्टर रज़त बंसल  शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ों पर कार्रवाई के निर्देश लगातार दे रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त कुछ भिन्न प्रतीत होती है।

गौरतलब हो कि राजीव भवन व निर्माणाधीन स्वामी आत्मानन्द विद्यालय परिसर के बीच में विवेकानंद उद्यान की शासकीय भूमि है। कुछ वर्ष पूर्व तक इस भूखंड पर विवेकानंद उद्यान के नाम से एक छोटा सा पार्क हुआ करता था।, लेकिन कुछ सालों से इस उद्यान पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने के वजह से उद्यान प्रशासन की लापरवाही के भेंट चढ़ गया। उसके बाद इस भूमि पर किसी तरह से पार्क विकसित करने का प्रयास कभी नहीं दिखाई दिया।

आम आदमी पार्टी के तरफ़ से किये गए सर्वे में इस भूमि पर निर्माणकार्य के होने की बात सामने आई है, जिसके बाद इस भूखंड पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा किए जाने की आशंका उनके द्वारा व्यक्त की गई है। प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया हैकि कुछ दिनों से यहां निर्माण कार्य भी किया जा रहा है और दो दिन पहले ही उद्यान और राजीव भवन के बीच दीवार को तोड़ दिया गया, जिससे कब्जे की आशंका को अधिक बल मिलती है।

वर्तमान में सत्ता पक्षीय कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय राजीव भवन का मुख्य द्वार विवेकानंद पार्क भूमि की दीवाल तोडक़र उसी भूमि पर ही बनाया जा रहा है, इस निर्माण के पश्चात सार्वजनिक पार्क की यह भूमि कांग्रेस पार्टी के निजी पार्किंग स्थल के रूप में तब्दील हो जाने की आशंका है। विवेकानंद पार्क के नाम पर आरक्षित शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण व अवैध कब्ज़े को तत्काल हटवाकर वहां पुन: पार्क विकसित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन दिया है और प्रशासन से मांग की है कि पार्क की भूमि के संरक्षण हेतु पक्षपात किए बगैर शासन-प्रशासन कार्रवाई करें, ऐसा नहीं होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news