कोण्डागांव

राज्य सरकार के द्वारा खाद-बीज के प्रायोजित षड्यंत्र की वजह से बनी कमी- अंजोरी
26-Jul-2021 9:19 PM
 राज्य सरकार के द्वारा खाद-बीज के प्रायोजित षड्यंत्र की वजह से बनी कमी- अंजोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 26 जुलाई। प्रदेश में उपजे रासायनिक खाद, बीज के प्रायोजित षड्यंत्र की वजह से बनी कमी व उनकी वितरण प्रणाली के अव्यवस्था से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने आज पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसी तारतम्य में केशकाल के बस स्टैंड में भी भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की गई।

धरना के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से पैदल रैली निकाल कर तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार के माध्यम से माहमहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन में भाजपा किसान मोर्चा ने किसानों को इस वर्ष अघोषित बिजली कटौती, शासकीय लेम्प्सों में खाद की कमी, खुले बाजार में खाद की कालाबाजारी, गुणवत्ताहीन वर्मी कम्पोस्ट खाद वितरण खरीदने की बाध्यता समेत अन्य विभिन्न समस्याओं पर ध्यानाकर्षण करवाते हुए यथाशक्ति इन सभी समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया है।

धरना प्रदर्शन के दौरान सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सेवक राम नेताम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं । खेती किसानी के दिनों में जरूरत पडऩे पर किसानों को खाद, बीज नहीं मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या है। अब हमारी शक्ति का प्रदर्शन ही शासन-प्रशासन पर दबाव बनाएगा जिससे किसानों की समस्या का समाधान हम करने में सफल होंगे ।

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंजोरी नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की पंद्रह वर्षों तक सरकार रही पर किसानों को कभी भी खाद यूरिया की कमी नहीं हुई थी। कांग्रेस सरकार के ढाई साल का कार्यकाल पूर्णरूप से कुशासन का कार्यकाल रहा है ।

यह सरकार किसान विरोधी है बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सत्ता में काबिज हुई है, पर किसानों के हित में किए वादे को यह सरकार भूल चुकी है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों के हित में क्रांतिकारी निर्णय लेती है, किसानों का शोषण करने वाली कांग्रेस इसका विरोध करती है।

इस धरना प्रदर्शन में संतोष कटारिया, प्रवीर सिंह बदेशा, सेवकराम नेताम, हरिशंकर नेताम, तरुण साना, आकाश मेहता, रामेश्वर उसेण्डी, श्रवण दीपक, झारीराम सलाम, अंजोरी नेताम, बीरेंद्र बघेल, पुनितदास मानिकपूरी, मनीराम मंडावी ने उद्बोधन किया। वहीं धरना के दौरान मुख्य रूप से विश्वनाथ सिकदार, हेमचंद देवांगन, धरमसिंह राणा, संगीता पोयाम, भूपेश चन्द्राकर, अनिता नेताम, प्रशान्त पात्रा, नवल मरकाम, धनराज मालू, विजय पोया, गीतेश पांडे, रविन्द्र पांडे, राधे नेताम, नीरा धुर्व, पूर्णिमा पुष्पाकर, शांति मरकाम, जमुना बघेल, अजय ठाकुर, धनराज पटेल, भूपेंद्र, शैल सेठिया, दीपा नेताम, द्रौपदी पांडे, गीता धुर्व, जित्तू साहू, फरसु राम सलाम, सुखलाल मरकाम, श्याम नेताम, प्रदीप सिन्हा, अजय मिश्रा, भूपेश सिन्हा, मनीष राठी, अविनाश सोनी समेत भारतीय जनता पार्टी विधानसभा केशकाल के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news