रायपुर

अवैध प्लाटिंग, जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने पत्र
27-Jul-2021 6:16 PM
अवैध प्लाटिंग, जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में निगम प्रशासन ने उपपंजीयक को पत्र भेजकर कहा है कि जितने भी अवैध प्लाटिंग के संबंध में नोटिस जारी किया गया था। उन सभी की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाई जाए।

बताया गया कि  रायपुर नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग करने वाले 99 लोगों का नाम पुलिस के पास भेजा है। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने अब तक अलग-अलग थानों में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, लेकिन एक भी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बताया गया कि नियमानुसार अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण में अधिकतम 7 साल और न्यूनतम 3 साल का सजा निर्धारित है। इसके अलावा एक लाख रुपए आर्थिक दंड भी लगाया जाता है। अवैध प्लाटिंग या बिल्डिंग शिकार हुएलोगों को कई तरह की समस्याएं होती है। मुलभूत सुविधा बिजली, पानी और सडक़ के लिए लोग भटकते रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news