सरगुजा

भाजपा किसान मोर्चा का सरगुजा के तीनों विधानसभा में धरना-प्रदर्शन
27-Jul-2021 7:27 PM
 भाजपा किसान मोर्चा का सरगुजा के तीनों विधानसभा में धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 जुलाई। प्रदेश संगठन के निर्देश पर प्रादेशिक धरना आंदोलन के तहत भाजपा किसान मोर्चा सरगुजा द्वारा जिले के तीनों विधानसभा अंबिकापुर, सीतापुर, लुण्ड्रा में किसानों की उपस्थिति में प्रदेश में रासायनिक खाद सहित अन्य समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीतापुर विधानसभा में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस की सरकार में किसान घोर संकट में है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में 90 फीसदी  किसान निवासरत हंै और कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं, जिनको डॉ. रमन सिंह के सरकार में 15 वर्षों तक किसी प्रकार रासायनिक खाद की कमी नहीं हुई, लेकिन विगत ढाई वर्षों में कांग्रेस शासनकाल में किसानों के साथ-साथ सभी वर्गों को ठगा गया।

अंबिकापुर विधानसभा में मुख्य वक्ता के रूप में अनिल सिंह मेजर ने कहा कि किसान वर्ग चुनाव के समय से कांग्रेस को वोट देने के निर्णय पर पश्चाताप कर रहा है और खून के आंसू रो रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को की गई है, लेकिन कांग्रेस सरकार किसानों के हित की चिंता ही नहीं कर रही है यदि जल्द से जल्द खाद की पर्याप्त उपलब्धता शासन द्वारा जिले में नहीं की जाती है तो भाजपा किसान मोर्चा के साथ भारतीय जनता पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

लुंड्रा विधानसभा में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने प्रदेश सरकार की उर्वरक नीति पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 9 लाख मीट्रिक टन खाद की मांग रखी थी, जबकि 2 जुलाई तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के कथना अनुसार पर्याप्त खाद के भंडार की व्यवस्था थी, लेकिन कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरा खाद सहकारी समितियों को छोडक़र प्राइवेट सेक्टर में कमीशन खाकर बांट दिया गया, जो कि दुगने दामों में किसानों को दिया जा रहा है। यदि जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं की गई और किसानों को रासायनिक खाद की उपलब्धता नहीं की जाती है तो भाजपा किसान मोर्चा पूरे सरगुजा जिले के समितियों के बाहर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी।

सीतापुर विधानसभा में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा ने अपनी बातों को रखते हुए स्थानीय विधायक व खाद्य मंत्री भगत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री जी को शर्म आनी चाहिए अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में किसानों को भी खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार पर चुटकी लेते हुए मिश्रा ने कहा कि भूपेश सरकार ऐसा कोई कोई बचा नहीं जिसको आपने ठगा नहीं। चाहे वह पुलिस विभाग हो, शिक्षा विभाग, युवा, मितान, बुजुर्गों, किसान और महिलाए सभी को आपने ठगा है।

अंबिकापुर विधानसभा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस कांग्रेस शासनकाल में कोई भी सुरक्षित नहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news