बलौदा बाजार

श्री सीमेंट में निर्माण कार्य के दौरान ट्रेन से गिरा लोहा, 2 मजदूरों की मौत
27-Jul-2021 8:22 PM
श्री सीमेंट में निर्माण कार्य के दौरान  ट्रेन से गिरा लोहा, 2 मजदूरों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 जुलाई।
खपरीडी स्थित सीमेंट फैक्ट्री में सोमवार की रात करीब 9 बजे निर्माण कार्य के दौरान क्रेन से लोहा गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन श्रमिक घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिला कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना कल घटित हुई, जब निर्माण कार्य के दौरान ब्लाइंंडिग सुइलो में समान शिफ्टिंग का काम चल रहा था। दोनों श्रमिकों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में होना बताया जा रहा है। अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। मजदूर बिल्डमेट में कंपनी के अंतर्गत काम कर रहे थे। पुलिस ने प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।

बढ़ सकती है घायलों की संख्या 
बताया जा रहा है कि सीमेंट संयंत्र में घायलों की संख्या आधे दर्जन से अधिक हो सकती है। वहीं घटना के बाद श्रमिकों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। जिसके देखते हुए अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जा रही है।

दी जाएगी क्षतिपूर्ति-घटना के बारे में चर्चा करने पर सीमेंट संयंत्र प्रबंधन का कहना है कि मृत प्रत्येक श्रमिक के परिजनों को ठेकेदार कंपनी बिल्डमेट की ओर से 7,50, 000 और श्री सीमेंट की ओर से 10-10 लाख रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

बचाओ कार्य जारी है 
श्री सीमेंट में सोमवार को रात घटी हादसे में दो श्रमिक की मौत हो गई, वहीं चार पांच श्रमिक घायल हुए हैं संयंत्र में बचाव कार्य जारी है। 
निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news