दुर्ग

भिलाई पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीरा को ऐसी लागी लगन भजन किया समर्पित
27-Jul-2021 8:26 PM
भिलाई पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीरा को ऐसी लागी लगन भजन किया समर्पित

लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 जुलाई।
भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा टोक्यो ओलंपिक 2021 में रजत पदक हासिल कर भारत को पहला पदक दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को अपना सुप्रसिद्ध भजन ऐसी लागी लगन समर्पित किया है। अन्य खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए देश के लिए और भी पदक जीतने की शुभकामनाएं दी हैं। 

 अनूप जलोटा भिलाई के भजन गायक प्रभंजन चतुर्वेदी के आमंत्रण पर दो भजनों की रिकॉर्डिंग के लिए भिलाई पहुंचे थे। इस दौरान भिलाई निवास (होटल) में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के कारण सभी परेशान हैं। उनके द्वारा भी कोई कॉन्सर्ट नहीं किया गया है। 

आगे कहा कि कोरोना फिलहाल नहीं जाएगा, इसीलिए कोरोना से मुकाबला करने के लिए अपने आप को योग्य बनाना चाहिए। जिससे कि कोरोना हमें नुकसान नहीं पहुंचा सके। ऐसा करने के लिए प्रतिदिन प्राणायाम, मेडिटेशन एवं योगा करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार नागरिकों से लंबे समय से अपील करते आ रहे हैं। उनकी इस अपील पर देशवासियों को अमल करना चाहिए। साथ ही सुरक्षा एवं बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि सबसे पहले उनके द्वारा वैक्सीन के दोनों डोज लगाकर स्वयं को सुरक्षित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news