कोण्डागांव

सीआरपीएफ 188वीं के जवानों ने रोपे पौधे
27-Jul-2021 8:30 PM
सीआरपीएफ 188वीं के  जवानों ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 जुलाई। 
सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार के मार्गदर्शन व सीआरपीएफ 188वीं बटालियन जी कम्पनी के सहायक कमांडेंट  राकेश रौशन की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण हेतु मेगा वृक्षारोपण अभियान 2021 के तहत केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत भंगाराम माई मंन्दिर रोड के दोनो ओर  की खाली जमीन पर 75 पौधे लगाए गये।

जिसमें अमरूद, कटहल, काजू, कदम, आजूला, सीसम, आम आदि पौधे शामिल है। उक्त कार्यक्रम में सीआरपीएफ च्जीज् 188 बटालियन के उप. निरी.  विकास कुमार पाठक, उप निरी. हरफूल सिंह , उप. निरी. जे.पी यादव, सहायक उप निरी. रघुवीर सिंह सहित समवाय के कार्मिक तथा स्थानीय लोग उपस्थित। कार्यक्रम के अन्त में सहायक कमांडेंट राकेश कुमार रोशन द्वारा सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम 188 बटालियन द्वारा कोण्डागांव के विभिन्न इलाकों में लगातार चलाए जा रहे है जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को वृक्षारोपण की अहमियत तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताना है। वहीं इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग के लिए जी / 188 वाहिनी ने स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news