कोण्डागांव

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया कारगिल विजय दिवस
27-Jul-2021 8:43 PM
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया कारगिल विजय दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 जुलाई। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के माध्यम से 26 जुलाई को नगर के बड़ेकनेरा मार्ग पर स्थित ऑडिटोरियम में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक अरोरा, सर्व समाज के जन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी व सदस्य और गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे। विजय दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वहीं कार्यक्रम का समापन कारगिल विजय दिवस की गाथा का बखान करते हुए किया गया।

 मोहल्ला क्लास में सुनाई शहीदों की शौर्यगाथा

कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने गतिविधियों पर आधारित रोचक ढंग से शिक्षा दी जा रही है। कारगिल विजय दिवस के 22 वर्ष पूर्ण होने पर 26 जुलाई को प्राथमिक शाला धाकड़पारा की मोहल्ला कक्षा में बच्चों में देशभक्ति का जज्बा जगाने कारगिल के शहीदों कैप्टन विक्रम बत्रा सहित अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षिका मधु तिवारी ने भारतीय सेना की शौर्यगाथा सुनाकर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के अदम्य साहस वीरता की कहानी से बच्चों को परिचित कराया।  बच्चों ने हाथ मे तिरंगा थामे देश की एकता अखण्डता को बनाये रखने की शपथ ली।

नवोदय विद्यालय में मना विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई की देर शाम कोण्डागांव के विकास नगर में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में सीआरपीएफ 188वीं बटालियन की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य रूप से सीआरपीएफ 188वीं बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी दशरथ अशोक निगोड़े, विद्यालय प्राचार्य अनुपम शुक्ला, शिक्षक, विद्यार्थी व कार्यालयिन कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर शिक्षकों व सीआरपीएफ 188 बटालियन के द्वारा कारगिल विजय दिवस के बारे में विस्तर से बताया गया। वहीं बच्चों के द्वारा भी कारगिल विजय दिवस के बारे में लेख प्रस्तुत किया गया। साथ ही यहां बच्चों को उनकी रूचि अनुरूप सीआरपीएफ के अधिकारी ने सेना में भर्ती होने के बारे में बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news