बलौदा बाजार

प्रदेश सरकार की नीयत और नीति किसान विरोधी-डॉ.जांगड़े
27-Jul-2021 8:55 PM
प्रदेश सरकार की नीयत और नीति किसान विरोधी-डॉ.जांगड़े

खाद-बीज की कमी, भाजपा का विस स्तरीय धरना-प्रदर्शन,रैली निकालकर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़, 27 जुलाई।
प्रदेश में खाद-बीज की कमी एवं कालाबाजारी के खिलाफ भाजपा बिलाईगढ़ विधानसभा स्तरीय बंगलाभाटा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जहा भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं बिलाईगढ़ के पूर्व विधानसभा डॉ.सनम जांगड़े, भाजपा जिला महामंत्री सुभाष जालान सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। जिसमें वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए किसानहित में अपनी बात रखी और वक्ताओ ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा और सरकार चलाने में भूपेश बघेल को असक्षम बताया। वही सभा समाप्त होते ही रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुँचकर तहसीलदार करुणा अहेर को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा।

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.सनम जांगड़े ने कहा कि किसानों की ओर राज्य सरकार की अनदेखी पर आरोपों लगाते हुए कहा कि बीते ढाई साल से छत्तीसगढ़ में किसान त्रस्त हैं,लेकिन सरकार अपने में मस्त है। कांग्रेस खुद को किसानों की सरकार बताकर केवल आम जनता से छलावा कर रही है। सरकार की नीयत और नीति दोनो किसान विरोधी है, भूपेश सरकार बीज उपलब्ध कराने से लेकर खाद की व्यवस्था में नकारा साबित हुई है। 

आगे कहा कि भूपेश सरकार खाद का सही वितरण नहीं कर रही है, नकली खाद बेचने वाले माफिया सक्रिय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सिर्फ किसानों के हित में सभी राज्यों को खरीफ सीजन 2021 के लिए उनकी मांग के अनुरूप बिना भेदभाव किए पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी और अन्य उर्वरक भेजे हैं, लेकिन दुर्भावनावश राज्य की भूपेश बघेल सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए केन्द्र सरकार पर मिथ्या आरोप लगा रही है। केन्द्र ने न केवल राज्यों की मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति की है, अपितु किसानों को खाद बीज उचित मूल्य पर मिले, इसके लिए उस पर सब्सिडी भी बढ़ाई है। प्रदेश की भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है चाहे धान खरीदी हो, कर्ज माफी हो, विकास कार्य हो, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो आज पूरे प्रदेश में चोरी, लुट, हत्या, बलात्कार एवं भ्रष्टाचार अपनी चरम पर है। किसान के भरोसे ही सरकार मे आयी कांग्रेस किसानों को ही परेशान कर रही है जिसके कारण आने वाले 2023 के चुनाव में किसान ही कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेगी।

भाजपा जिला महामंत्री सुभाष जालान ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार हर मामले की तरह झूठ और फरेब का राजनीति कर रही है।

 किसान विरोधी भूपेश सरकार सहकारी समिति का खाद का कोटा कम करके निजी बाजार में दलालों को बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार किसानों की सरकार नहीं बल्कि पूरी तरह से भ्रष्ट सरकार है। वर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम पर किसानों को छला जा रहा है। ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जो आम जनता और किसान को लाभ पहुंचा सके। किसानों का पहले रकबा कम कर दिया और अब खाद नहीं दिए जाने से उनके फसल बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यदि किसानों की सरकार है तो ईमानदारी किसानों के प्रति दिखाए। भाजपा सदन से लेकर सडक़ तक लड़ाई किसानों के हित में लड़ेगी। जालान ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार अब भी किसानों को खाद के लिए राहत नहीं दे पाती तो आने वाले समय में भाजपा इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी।

धरना को वरिष्ठ भाजपा नेता सियाराम कहार, मण्डल अध्यक्ष धनेश साहू,द्वारिका साहू, रामनारायण , राम प्रसाद साहू, राजेश बारटे,दीपक , लक्ष्मी साहू, रेवती चन्द्रा, झाड़ू साहू, बेदराम जांगड़े, सत्यभामा, गौरी देवी, रथबाई देवांगन आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक त्रिलोकचंद देवांगन ने किया। 

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से,छतराम साहू, झाड़ू राम चंद्रा,संजीव साहू,कन्हैया साहू,राधा राकेश, हेतराम साहू,संजय सोनवनी, सतीश रात्रे, कुंजराम पटेल,नंदू साहू, खूबचंद मिरी,बैजू सोनवनी, प्रभुलाल जाटवर, अभिषेक जायसवाल, प्रह्लाद डड़सेना,हितेश जायसवाल, अभिषेक दुबे, सुकदेव साहू,अरविंद महिलांगे, देवानंद मार्कंडेय, नवीन वैष्णव, तुलसी रघु, मंजू कुर्रे,पंकज सरजाल, विक्रम कुर्रे, फूलचंद जायसवाल, श्याम लाल साहू,टाइगर कुर्रे,रेशम कुर्रे, ललीता निराला, रामशिला साहू, गोवर्धन साहू, पुरुषोत्तम बंजारे,सोमेश बंजारे, मनोज कुर्रे, रामनाथ साहू, मोहर साय साहू, इसवारी जायसवाल, जिंतेंद्र साहू, किंकर कुर्रे सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news