कोण्डागांव

भाजपा किसानों के नाम से घडिय़ाली आंसू बहा रही है - नंदू
27-Jul-2021 8:57 PM
भाजपा किसानों के नाम से घडिय़ाली आंसू बहा रही है - नंदू

कोण्डागांव, 27 जुलाई। जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड के पास फव्वारा चौक में भाजपा के माध्यम से 26 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। अब इस धरना प्रदर्शन के विरूद्ध युवा कांग्रेस कोण्डागांव विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान ने 27 जलुाई को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, राज्य में कुछ जगह में जो खाद की कमी है, उससे जो हालात बने है वो भाजपा की केंद्र सरकार की वजह से है। इसका पूरा का पूरा जिम्मेदार केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मांगे गए 11 लाख टन उर्वरकों की समय पर आपूर्ति नहीं कर रही है। राज्य को अभी तक जितनी आपूर्ति होनी थी, उसकी आधे से भी कम सिर्फ 45 फीसदी ही किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से राज्य को तीन लाख मीट्रिक अतिरिक्त उर्वरक की मांग की थी। केंद्र ने इस पर भी कोई जवाब नहीं दिया। केंद्र की छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रति बदनीयती इसी से झलकती है कि छत्तीसगढ़ को केंद्र ने उसको आबंटित खाद पर 45 प्रतिशत ही दिया है। लेकिन मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों को मोदी सरकार ने वहां के लिए आबंटित कोटे का 90 प्रतिशत सप्लाई पूरा कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news