कवर्धा

कबीरधाम में फोर्स एकेडमी का शुरू
27-Jul-2021 9:00 PM
कबीरधाम में  फोर्स एकेडमी का शुरू

फिजिकल एवं रिटर्न एग्जाम का दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 27 जुलाई।
कबीरधाम पुलिस के द्वारा आम असहाय वनांचल के निर्धन छात्र छात्राओं एवं जिले के उन बेरोजगार अभ्यर्थिय जो पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, बी.एस.एफ. एवं अन्य फोर्स में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं। उन अभ्यर्थियों को पूर्णता शारीरिक प्रशिक्षण एवं लिखित परीक्षा का निशुल्क तैयारी हेतु प्रशिक्षण देकर फोर्स विभाग में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित कर देश सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाने कबीरधाम जिले में पुलिस के द्वारा फोर्स अकैडमी कोचिंग क्लास के माध्यम से विगत कई वर्षों से छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दीया जा रहा है। 

कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी संक्रमण के दौर में शासन प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार महामारी की रोकथाम हेतु बंद किया गया था। जिसका फिर से नए गाइडलाइन के अनुसार पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मोहित गर्ग के निर्देशन में ओपनिंग किया गया है। जिस के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगार, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल, प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी, एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर लगभग 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में उक्त अकैडमी के प्रारंभ से लेकर अधिक संख्या में फोर्स अकैडमी में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का देश के विभिन्न फोर्स में चयनित होने की जानकारी दी गई। साथ ही कबीरधाम पुलिस के फोर्स एकेडमी से जुड़े पुलिस के एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के मनोबल में काफी वृद्धि हुई और रिजल्ट आने पर अन्य जिलों से भी फोर्स अकैडमी में अभ्यर्थी प्रशिक्षण लेने शामिल होने लगे। जिसका एक लक्ष्य मिशन 500 रखा गया था जिसे प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के द्वारा पूरा कर फोर्स अकैडमी और कबीरधाम पुलिस का मान बढ़ाया है जिसके लिए फोर्स एकेडमी की पूरी टीम बधाई की पात्र है जिनके बेहतर प्रयास से 500 प्रशिक्षण रथ अभ्यर्थियों का देश के विभिन्न फोर्स विभाग में चयन हुआ है।

फोर्स अकैडमी से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा उपस्थित सभी अभ्यर्थी छात्र छात्राओं को यह विश्वास दिलाया गया है, कि फोर्स अकैडमी जो कबीरधाम पुलिस के अधिकारी जवान अपना अमूल्य योगदान देकर अनेकों बेरोजगारों को उनके मनचाहे मंजिल तक पहुंचाने में मददगार साबित हुए हैं आगे भी वे टीम आप सभी को फिजिकल एवं रिटर्न एग्जाम की तैयारी कराते रहेंगे परंतु अब लक्ष्य और बड़ा होगा।

आप अपने आसपास रहने वाले असहाय, पढ़े-लिखे बेरोजगार जो फोर्स विभाग की तैयारी करना चाहते हैं, उन सभी को निशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य कबीरधाम पुलिस के फोर्स एकेडमी के माध्यम से किया जाएगा कहकर रूढ्ढस्स्ह्रहृ 5000 का लक्ष्य रखा गया है। जिसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा कहा गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news