महासमुन्द

मानसिक अस्वस्थता का फायदा उठा जमीन रजिस्ट्री का आरोप
27-Jul-2021 9:31 PM
मानसिक अस्वस्थता का फायदा उठा जमीन रजिस्ट्री का आरोप

4 माह बाद भी कार्रवाई नहीं, परिजन न्याय के लिए भटक रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई।
जिले के सरायपाली क्षेत्र में 4 माह पहले एक वृद्ध की मानसिक अस्वस्थता का फायदा उठाते हुए सरायपाली की जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करवा लेने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने से परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं। अब परिजनों ने 3 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर सहपरिवार जिला कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। 

परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिले के सरायपाली नगर में स्थित खसरा क्रमांक 538 रकबा 1.181 हेक्टेयर जमीन को सनातन प्रधान की मानसिक अस्वस्थता का फायदा उठाकर जगदीश प्रधान, भरत प्रधान तथा नरेश प्रधान द्वारा अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली।

गवाही में हस्ताक्षर करने की बात कहते हुए पंजीयन कार्यालय ले जाया गया, जहां रजिस्ट्रार के समक्ष चेक से भुगतान करने की बात कहते हुए क्रेताओं द्वारा रजिस्ट्री निष्पादित करा ली। इसके बाद सौदा पत्रक में जो रकम दर्शाई गई है, उतनी रकम चेक जारी करने वाले क्रेता के खाते में है ही नहीं। साथ ही न तो चेक सौंपा गया न राशि भुगतान किया गया है। मामले में पूर्व में भी लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। 21 मार्च को हुई रजिस्ट्री के मामले में 4 माह बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से पूरा परिवार सदमे में है।

कार्रवाई नहीं होने से परिवार आहत है
परिजनों द्वारा स्थानीय अफसर और थाना में किए गए शिकायत के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में सनातन प्रधान की पुत्री सुनीता प्रधान, पुत्र धर्मेंद्र प्रधान एवं पत्नी सुकांति प्रधान ने एसडीएम को सौंपे गए पत्र में कहा है कि कार्रवाई नहीं होने से पूरा परिवार काफी आहत है। यही नहीं अब प्रशासनिक न्याय व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है। उन्होंने कहा है कि आगामी 3 दिवस के भीतर मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो 30 जुलाई को सपरिवार जिला कार्यालय परिसर में धरना देंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news