दुर्ग

केन्द्रीय जेल का न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
27-Jul-2021 9:46 PM
केन्द्रीय जेल का न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

कमियों को दूर करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जुलाई।
सोमवार को राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा केन्द्रीय जेल दुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया। 
केन्द्रीय जेल के निरीक्षण में पुरूष एवं महिला बैरक में जाकर विचाराधीन बंदियों एवं सजायाफ्ता बंदियों से मुलाकात की तथा उनकी समस्या सुनी गई। केन्द्रीय जेल से बंदियों द्वारा बताई गई समस्या के संबंध में पूछताछ की गई। निरीक्षण में यह विशेष रूप से देखा गया कि केन्द्रीय जेल में बंदियों को कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए क्या-क्या व्यवस्था की गई है। 

नवीन बंदी जो जेल में प्रवेश करते है उनके लिए कोविड-19 के   संबंध में स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण की क्या व्यवस्था है. निरीक्षण के दौरान एक सजायाफता बंदी ओमप्रकाश, रामकिशन ने बताया कि उसका एक पैर नहीं है, कृत्रिम पैर लगवाने हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश से निवेदन किया, जिस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जेल अधीक्षक को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वहीं एक कैदी रामनारायण कवर्धा निवासी है, जिसके द्वारा कवर्धा जेल में स्थानांतरण हेतु निवेदन किया है, जिस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।

केन्द्रीय जेल के निरीक्षण में बंदियों के सामान का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई आपत्तिजनक वस्तुएं अथवा नशा से संबंधित वस्तु नहीं पाई गई। बंदियों को दिए जाने वाले भोजन सामग्री की गुणवत्ता देखी गई। जिसमें दाल की मात्रा कम पाई गई। प्रत्येक व्यक्ति को 150 ग्राम दाल दिए जाने का प्रावधान है। 

उक्त संबंध में दाल की मात्रा बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों को दिए जाने वाले भोजन संतोषजनक पाया गया. बंदियों के बैरक की साफ-सफाई देखा गया। कई स्थानों पर साफ-सफाई में कमी पाई गई। निरीक्षण के दौरान ऐसे बंदी जिन्हें 432 (2) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत परिहार पर रिहा किया जा सकता है, के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जेल प्रशासन को ऐसे बंदी जिन्हें परिहार का लाभ दिया जा सकता है, उनके आवेदन के लंबित रहने के कारणों सहित जानकारी प्राधिकरण को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

राजेश श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग, प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक दुर्ग, संतोष ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दुर्ग, राहुल शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा केन्द्रीय जेल दुर्ग के अधीक्षक के साथ बैठक ली तथा उन्हें केन्द्रीय जेल दुर्ग के निरीक्षण में पाई गई कमियों एवं अव्यवस्थाओं से अवगत कराया गया तथा तत्काल कार्यवाही करते हुए बंदियों के स्वास्थ्य एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जेल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया। महिला जेल में कुल 5 नाबालिक बच्चे हैं जो महिला कैदी के संरक्षण में हैं। उन बच्चों की पढाई एवं स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखे जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news