बलौदा बाजार

हाई स्कूल में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप
27-Jul-2021 9:47 PM
हाई स्कूल में घटिया निर्माण सामग्री  के उपयोग का आरोप

जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  27 जुलाई।
बलौदाबाजार विकासखण्ड के डोंगरा में लाखों की लागत से बन रहे हाई स्कूल भवन में ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने लगाया है। आरोप है कि निर्माण की गुणवत्ता काफी घटिया है। उन्होंने गुणवत्ताविहीन निर्माण काम बंद कराकर निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।

इस संबंध में बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन का कहना है कि टीएल बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आयेंगे तो उससे पूछकर ही कुछ बता पाऊंगा। 
 सरपंच शिव वर्मा, भुपेन्द्र वैष्णव, हितेश वर्मा, तोरण वर्मा, भूपेन्द्र चेलक, मयाराम वर्मा, रामरतन निर्मलकर, सीताराम वर्मा, शंकर वर्मा, धन्नू वर्मा, चन्द्रभान टण्डन, कृष्णा वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा गत दिवस कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उक्त भवन निर्माण कार्य जांच की मांग की गई। 

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लगभग 73 लाख की लागत से ग्राम डोंगरा में निर्माण किए जा रहे हाई स्कूल भवन निर्माण में कई काफी अनियमितताएं की जा रही है। इसके लिए डोंगरा के ग्रामीण लगातार आवाज उठा रहे है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उक्त हाई स्कूल भवन निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग को बनाया गया है। ठेकेदार द्वारा हाई स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जहां ठेकेदार द्वारा छत का बिना छबाई किये ही दरार पड़े छतों की रिपेरिंग कर पोताई का काम कराया जा रहा है। नवनिर्मित हाई स्कूल भवन में जगह-जगह पर दरारें पड़ चुकी हैं। जिसको ठेकेदार द्वारा मरम्मत कर छिपाने के लिए पोताई करवाया जा रहा है। वहीं, टाईल्स को चार इंच की रेत के साथ हल्की सीमेंट का लेप लगाकर चिपकाया जा रहा है, इस प्रकार गुणवत्ता विहीन काम होने से उक्त हाई स्कूल भवन कभी भी धसककर गिर सकता है।
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि हाई स्कूल भवन की गुणवत्ताहीन निर्माण से भविष्य में स्कूली बच्चों के लिए यह भवन खतरा बन सकता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हाई स्कूल भवन के ठेकेदार द्वारा न तो बोर्ड लगाया है और न ही गांव के किसी जनप्रतिनिधि को हाई स्कूल भवन निर्माण के बारे में कुछ बताया गया। ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक हाई स्कूल भवन का काम कराया जा रहा है। ठेकेदार अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए लगाये गए बोर्ड की पोताई कर फेंक दिया गया है। 

ग्रामीणजन आक्रोश व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिये थे। जिसके पश्चात उक्त हाई स्कूल भवन निर्माण की जांच के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था। आक्राशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री से हाई स्कूल भवन का निर्माण काम कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग से मांग की है कि ठेकेदार को फटकार लगाकर उक्त हाई स्कूल भवन की मरम्मत कार्य ठीक से कराये। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news