बलौदा बाजार

स्कूल 2 अगस्त से खुलेंगे, बच्चों में उत्साह
27-Jul-2021 9:50 PM
स्कूल 2 अगस्त से खुलेंगे, बच्चों में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 जुलाई।
दो अगस्त से सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल शुरू हो जाएंगे। स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की ही पढ़ाई शुरू होगी। शिक्षा विभाग के आदेश पर स्कूल खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खोलने के लिए निर्देश जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले के छह ब्लाकों में आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खोलने हैं, मगर अभी सिर्फ बलौदाबाजार ब्लाक स्थित स्कूल ही शुरू होगा। जिले में 26 जुलाई से आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खुल गए हैं व 2 अगस्त से शासकीय स्कूलों में नववी से 12वीं की कक्षाओं के खुलने से पहले कक्षाओं में सुरक्षा को लेकर तैयारियां कर ली गई है। क्लास में बच्चों की सुरक्षा के लिए क्षमता से 50 फीसदी के बैठने की व्यवस्था की गई है। स्कूल प्रबंधक ने बच्चों के प्रवेश के लिए एंट्री एवं एग्जिट गेट की व्यवस्था की गई है। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की तैयारी की गई है बलौदा बाजार के इंग्लिश स्कूल में एक क्लास में सिर्फ 20 को बुलाने की अनुमति होगी।

क्लास रूम में सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी
कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए क्लासेस में डेस्क पर क्रश और तीर का निशान लगाया गया है। क्लास रूम में ही सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क प्रवेश नहीं मिलेगा। छात्र-छात्राओं को संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए आने और जाने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट की भी अलग से व्यवस्था की गई है।

माता-पिता की लिखित अनुमति के बाद मिलेगा प्रवेश 
माता-पिता की लिखित अनुमति के साथ ही बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल प्रबंधन की तरफ से छात्र-छात्राओं को आई कार्ड भी दिया गया है जिससे दिखाने के बाद ही स्कूल में बच्चे को प्रवेश दिया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग ने टॉयलेट की विशेष सफाई के निर्देश दिए हैं।

छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए हर 1 घंटे में ही स्कूल के सभी टॉयलेट की साफ सफाई की जाएगी। छात्र-छात्राओं की क्लासेस लगने से पहले और क्लासेज के बाद कक्षाओं को सैनिटाइज किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि 2 अगस्त से सभी शासकीय शासकीय स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। जिले के सभी स्कूलों के प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए मोहल्ला क्लास लगाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। सभी प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मोहल्ला क्लास लेनी है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news