राजनांदगांव

किसान विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन
27-Jul-2021 10:11 PM
किसान विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार के किसान विरोधी नीति के खिलाफ व खाद की किल्लत, बिजली की अघोषित कटौती जैसे अन्य मुद्दे को लेकर सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। अपनी सारी गलती का ठिकरा केंद्र सरकार के ऊपर फोडऩे का प्रयास करती है। नीलू शर्मा ने सरकार द्वारा 2 किलो की गोबर को 10 में बेचे बेचे जाने का विरोध करते कहा कि रासायनिक खाद सोसाइटी में उपलब्ध नहीं होना और खुले बाजार में अधिक मात्रा में उपलब्ध होना यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है। वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, जिला महामंत्री सचिन सिंह बघेल, रमेश पटेल, तरुण लाहरवानी, अतुल रायजादा, किशुन यदु, मिथलेश्वरी वैष्णव, आकाश चोपड़ा, हर्ष रामटेके, मोनू बहादुर, गोलू गुप्ता आदि समेत क्षेत्र के किसान शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news