कोण्डागांव

सरपंच संघ ने मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
27-Jul-2021 10:13 PM
सरपंच संघ ने मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 27 जुलाई। 
सरपंच संघ विकासखंड केशकाल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मरकाम के नेतृत्व में सोमवार को सरपंच संघ के सभी सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर की समस्त समस्याओं का समाधान करने, पंचायती राज अधिनियम में आवश्यक संशोधन करने समेत कुल 21 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार आशुतोष शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। साथ ही शासन प्रशासन द्वारा उक्त मांगों को यथाशीघ्र पूरा न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। 

इस विषय पर केशकाल ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश मरकाम ने बताया कि आज पूरे बस्तर संभाग के प्रत्येक ब्लॉक में सरपंच संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। हम आशा करते हैं कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में चल रहे मॉनसून सत्र में हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा क्षेत्रीय विधायक हमारी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए विधानसभा में इन मुद्दों को उठाएंगे। साथ ही सरपंच संघ की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए संविधान के अनुरूप संशोधन भी किया जाएगा। 

इसी उम्मीद के साथ हमने ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं को अवगत करवाने का प्रयास किया है। और यदि सरकार हमारी मांगों की ओर ध्यान नही देती है तो भविष्य में सम्भाग स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान केशकाल ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचगण मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news