दुर्ग

मूर्तिकार-चित्रकार संघ ने धरना देकर मांगों पर की आवाज बुलंद
27-Jul-2021 10:17 PM
मूर्तिकार-चित्रकार संघ ने धरना देकर मांगों पर की आवाज बुलंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दुर्ग, 27 जुलाई।
छत्तीसगढ़ मूर्तिकार-चित्रकार संघ दुर्ग ने सोमवार को हिन्दी भवन के पास धरना देकर मांगों को प्राथमिकता से उठाया। धरना उपरांत संघ द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और मांगों पर जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। 

यह धरना संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष देवानंद साहू के नेतृत्व में दिया गया। संघ की मांगों में मूर्तिकारों एव चित्रकारों के लिए पृथक वेलफेयर बोर्ड का निर्माण, कला से संबंधित शासकीय कार्यों की निविदा करने में सिर्फ कलाकारों को ही शामिल करने,  दूसरे राज्यों से आए मूर्तियों एवं कलाकारों के आयात पर प्रतिबंध, कलाकारों को सामाजिक सुरक्षा, राज्य के प्रत्येक जिला एवं ब्लाक स्तर पर स्थानीय कलाकारों के लिए नि:शुल्क जमीन आवंटन, सरकार स्थानीय कलाकारों को प्रत्साहन हेतु सब्सिडी के साथ आर्थिक ऋण प्रदाय करें, गणेश चतुर्थी एवं दुर्गोत्सव पर्व के लिए शासन शीघ्र गाईड लाईन जारी करें एवं गाईड लाईन विलंब से जारी होने के पश्चात होने वाले आर्थिक नुकसान के लिये क्षतिपूर्ति प्रदान करने की मांग शामिल है। 
धरना में उपाध्यक्ष घनश्याम साहू, सचिव विजय विश्वकर्मा,सहसचिव प्रकाश.साहू, कोषाध्यक्ष विनय ताम्रकार, मिडिया प्रभारी महेश राव, विकास निषाद, उमेन्द्र जंघेल, जितेन्द्र गौतम एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news