राजनांदगांव

कांग्रेस किसान व गरीबों की सरकार होने का ढोंग कर रही है-मधुसूदन
27-Jul-2021 10:31 PM
कांग्रेस किसान व गरीबों की सरकार होने का ढोंग कर रही है-मधुसूदन

सोसायटियों में खाद नहीं पहुंचा तो चौकी व मोहला में भाजपा करेगी किसानों के साथ चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 27 जुलाई।
खाद की किल्लत को लेकर आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने चेतावनी दी कि यदि आगामी सोमवार तक सोसायटियों में खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो भाजपा किसानों को लेकर मोहला व चौकी में चक्काजाम करेगी। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की भूपेश सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने आरोप लगाया कि छग में चेहरा देखकर खाद बांटा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान व गरीबों की सरकार होने का ढोंग कर रही है। यदि वास्तव में भूपेश सरकार की किसानों की हितैषी होती तो सोसायटियों में खाद की किल्लत नहीं होती और व्यापारियों को खाद नहीं मिलता, पर यहां उलट हो रहा है। इससे कांग्रेस के भूपेश सरकार के कथनी और करनी के अंतर तथा चाल व चरित्र को आसानी से समझा जा सकता है।

भाजपा के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय धरना में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने आधे घंटे तक कांग्रेस की भूपेश सरकार पर गिन-गिनकर हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में किसानों को कभी भी खाद, बीज के लिए सडक़ पर नहीं आना पड़ा था, पर आज किसानों को चक्काजाम के लिए सडक़ पर बैठना पड़ रहा है, उसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस किसान व गरीब की कहीं भी हितैषी नहीं है। यदि कांग्रेस किसानों की भलाई चाहती तो आज हितैषी नहीं है। यदि कांग्रेस किसानों की भलाई चाहती तो आज गिरदावरी के माध्यम से किसानों का रकबा नहीं घटता और सोसायटियों से कहीं अधिक व्यापारियों के पास खाद नहीं पहुंच जाता।

श्री यादव ने आरोप लगाया कि कमीशनबाजी के चक्कर में निजी सेक्टर के व्यापारियों को 250 मीट्रिक टन के जगह 4600 मीट्रिक टन खाद दे दिया गया है। यह वे नहीं कह रहे हैं, बल्कि सरकार के विधायक एवं मंत्री कह रहे हैं। पूर्व सांसद ने जिले में चेहरा देखकर खाद व बिजली का कनेक्शन एवं सब्सिडी देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खाद जिले में केवल और केवल किसानों को बांटा जाना चाहिए। इसमें राजनीति, प्रभाव एवं चेहरा नहीं देखा जाना चाहिए। श्री यादव ने आरोप लगाया कि जिले में खाद का वितरण पारदर्शिता से नहीं हो रहा है। यदि सोमवार तक सोासयटियों में खाद नहीं पहुंचा और वितरण शुरू नहीं हुआ तो भाजपा किसानों को लेकर मोहला के दुर्गा चौक व चौकी ब्लॉक मुख्यालय में चक्काजाम करेगी। 

धरना प्रदर्शन को जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, हिरेन्द्र साहू, चंद्रिका डड़सेना, दिलीप वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, कैलाश शर्मा आदि प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस की छग सरकार को दोषी ठहराया। सभा का संचालन आशीष द्विवेदी व आभार ज्ञापन मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री राजेश सिंघी, रविन्द्र वैष्णव, गोपाल साहू, आशीष द्विवेदी, भारत भूषण राजपूत, दीनू साहू, अजहरूद्दीन, ढालसिंह साहू, सुधीर शुक्ला, अविनाश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बारिश में भी डटे रहे भाजपाई 
खाद की किल्लत को लेकर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन हुआ। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने नगर के अलावा चौकी, छुरिया व कुर्मदा ब्लॉक के हजारों की संख्या में किसान व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदर्शन दोपहर 1 बजे शुरू हुआ और इस दौरान नगर में रूक रूककर बारिश होती रही, लेकिन यहां कांग्रेस की भूपेश सरकार के विरोध एवं खाद की समस्या लेकर पहुंचे किसान बारिश में भीगते सभा स्थल में डटे रहे। कार्यक्रम में किसानों ने कहा कि बारिश से नहीं हम तो खाद नहीं मिलने को लेकर परेशान है। 
यदि उन्हें खाद नहीं मिला तो किसानी चौपट हो जाएगी और खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज होना पड़ेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news