महासमुन्द

खेत में करंट से 2 महिलाओं की मौत, जांच में मिली लापरवाही
28-Jul-2021 5:32 PM
खेत में करंट से 2 महिलाओं की मौत, जांच में मिली लापरवाही

पखवाड़े भर बाद जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जुलाई।
खेत में थरहा लगाने गई दो महिलाओं की करंट लगने से हुई मौत पर पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों पर जुर्म दर्ज कर लिया है। जांच में इन दोनों की लापरवाही सामने आने के कारण मौत होना पाया गया है। मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा का है। 

थाना प्रभारी एलआर ठाकुर ने बताया कि 11 जुलाई को ग्राम पिरदा निवासी अनुसुईया प्रधान, कंचन प्रधान व अन्य साथी बाबूलाल के खेत में धान का थरहा लगाने के लिए गए थे। काम करने के बाद विश्राम करने के लिए कंचन व अनुसुईया खेत के मेड़ में पहुंचे और वहां लगे कंटीले तार को बैठने के लिए पकड़े तो करंट लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। टीम मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच में लिया। इसके बाद इस संबंध में कनिष्ठ यंत्री छग राज्य विद्युत मंडल वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री ने एक लिखित प्रतिवेदन प्रथम सूचना दर्ज कराया कि सादकुंवर पटेल पति वेणुलाल पटेल के लिए कृषि पंप के लिए विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया गया है, जिसका उपयोग उसका पुत्र भोजकुमार पटेल कर रहा है। उनके द्वारा वायरिंग तार को लापरवाहीपूर्वक सुरक्षा का ध्यान न रखते हुए लगाना और तार छिले होना पाया गया, इसलिए अपराध दर्ज किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news