राजनांदगांव

वंदेमातरम धरती की सेवा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
28-Jul-2021 5:52 PM
वंदेमातरम धरती की सेवा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में वाणिज्य विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्राओं का जागरूक करने हेतु वंदेमातरम धरती की सेवा जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीए अमिताभ दुबे, विशेष अतिथि रात्रि लहरी रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निवेदिता ए. लाल ने किया।

स्वागत भाषण वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लाली शर्मा द्वारा प्राण वायु ऑक्सीजन के महत्व को बताया व वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया। अतिथि सीए अमिताभ दुबे व रात्रि लहरी के परिचय डॉ. नीता एस. नायर द्वारा किया। मुख्य अतिथि सीए अमिताभ दुबे द्वारा प्रतिभागियों को देश की सेवा करने के लिए सेना में हो जाकर युद्ध करना नहीं हैं, बल्कि हम अपने परिवार, गांव, शहर में ही रहकर देश की सेवा कर सकते हैं। देश के विरूद्ध कभी न सुने न बोले। देश सर्वप्रथम है उसके बाद सब कुछ। उन्होंने अपनी धरती मां हिन्दुस्तान के लिए कार्य करने प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को हरियाली के संबंध में नारे बनाने बोला, छात्राओं ने विभिन्न नारे मैसेज द्वारा भेजा।  रात्रि लहरी ने ग्रीन, काइट, ब्लू ब्राउन आर्मी द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया। उन्होंने छात्राओं को छोटे-छोटे प्रयास द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सप्ताह में एक दिन सायकिल या पैदल कार्य करने प्रेरित किया, ताकि वायु प्रदूषण को कम करने में अपना अंशदान दे सके। उन्होंने रसोईघर में पॉलिथिन प्रयोग वर्जित है, ऐसा स्टिकर लगाने प्रेरित किया, ताकि पॉलिथिन के उपयोग को कम किया जा सके। डॉ. लाली शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news