राजनांदगांव

सोमनी उपकेन्द्र में नया पॉवर ट्रांसफार्मर को किया चार्ज
28-Jul-2021 5:54 PM
सोमनी उपकेन्द्र में नया पॉवर ट्रांसफार्मर को किया चार्ज

26 गांवों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।

इस परिप्रेक्ष्य में सोमनी 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में विद्यमान 3.15 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर का क्षमता में वृद्धि करते 5 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार सोमनी उपकेन्द्र की क्षमता 8.15 एमव्हीए से बढक़र 10 एव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से सोमनी उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। 

राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी ने बताया कि सोमनी उपकेन्द्र में स्थापित 5 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम सोमनी, टेड़ेसरा, सांकरा, धीरी, खुटेरी, कोपेडीह, देवादा, मगरलोटा, बिरेझर, फूलझर, जोरातराई, मुढ़ीपार, नवागांव, मनगट्टा, मनकी, ठाकुरटोला, तोरनकट्टा, अचानकपुर, भाठापारा, परमालकसा, ठेकवा, ककरेल, मौहाभाठा, बैगाटोला, इंदावानी आदि 26 गांव के लगभग 11600 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।

इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने पर मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी, एडी टंडन, सहायक अभियंता अनिल धनकर, नुरेन्द्र कुमार साहू, मुकेश कुमार साहू, श्वेता कोसरिया, कनिष्ठ अभियंता कमलकांत नेताम और उनकी टीम को बधाई दी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news