महासमुन्द

समूह के सामानों के लिए मार्केट उपलब्ध कराएं
28-Jul-2021 5:56 PM
समूह के सामानों के लिए मार्केट उपलब्ध कराएं

महासमुंद, 28 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में मैदानी स्तरीय अधिकारियों से और तेज गति से काम करने और हितग्राहियों को लाभ पहुुंचाने की बात कही। उन्होंने गौठानों और चारागाहों में पशु चिकित्सक, कृषि विज्ञान केन्द्र से उपलब्ध नेपियर रूट लगाने के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से इस संबंध में कृषि से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से सतत् सम्पर्क बनाए रखने और प्रगति की रिपोर्ट लेने को कहा। कलेक्टर डोमन सिंह ने कल समय-सीमा की बैठक में उक्त बातें कही। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जिले के सभी एसडीएम एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

कलेक्टर डोमन सिंह ने गोधन न्याय योजना के तहत् तैयार वर्मी कम्पोस्ट के शत-प्रतिशत् विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां होगी तो ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की जाने वाली विभिन्न सामग्रियों के लिए मार्केट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत् नियमित तौर पर आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार भी किए जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा। कलेक्टर ने एक-एक करके संबंधित विभागों से प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली।

उन्होंने शासन के निर्देशानुसार जिले में खोले गए आंगनबाड़ी केन्द्रों को कोविड गाईड लाईन के पालन करने और बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गरम पौष्टिक, गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलें, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आगामी 2 अगस्त से जिले में स्कूल खुल रहे हैं, उसमें भी शासन के सभी नियमों का पालन शत-प्रतिशत् सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने कृषि आदान सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना क्रियान्वित की जा रही है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों योजनाओं में गिरदावरी के आधार पर भू-स्वामी कृषकों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस बार गिरदावरी कार्य को शत-प्रतिशत् त्रुटि रहित पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को ध्यान में रखते हुए गिरदावरी कार्य में पर्याप्त सावधानी एवं पारदर्शिता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए तहसील स्तर पर गिरदावरी के संबंध में राजस्व पंचायत तथा कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण समय रहते आयोजित कर लिया जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले के दो नगरीय क्षेत्र बागबाहरा एवं महासमुन्द में सौ फीसदी टीकाकरण जल्द से जल्द हो इस पर कार्ययोजना बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बागबाहरा में टीकाकरण के लिए कम लोग हैं लेकिन महासमुन्द में इसकी संख्या अधिक है। इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों से सटे बड़ें कस्बों में भी शत -प्रतिशत् टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर पूरा करें। उन्होंने चिटफंड के संबंध में तहसील कार्यालयों से जानकारी नहीं आने पर चिंता जताई और कहा कि चिटफंड संबंधी चाही गई जानकारी चिटफंड से संबंधित व्यक्ति की अचल सम्पति की जानकारी तत्काल भेजें। उन्होंने महतारी दुलार योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा और छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गयी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news