बालोद

चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में चोरी करना कबूला
28-Jul-2021 6:14 PM
चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में चोरी करना कबूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 जुलाई।
थाना अर्जुन्दा के ग्राम टिकरी, ग्राम कांदुल, ग्राम देवगहन, ग्राम डुण्डेरा  के सूने मकान का ताला तोड़ कर नगदी रकम, सोना चांदी के जेवरात, टीवी, बर्तन चोरी करने वाले अंर्तजिला चोर गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूने मकान की रेकी कर वापस आकर अपने साथी के साथ चोरी करते थे। आरोपियो के द्वारा जिला बालोद के अलावा जिला दुर्ग, जिला राजनांदगांव, जिला बेमेतरा में कई चोरी करना कबूल किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से सोना, चांदी के जेवरात, 6 नग चांदी का सिक्का, चैन, 3 नग मोटर सायकल, कलर टी.वी 32 इंच, कढाई, सिलाई मान कुल मारूका लगभग 5 लाख बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम देवगहन में 7-8.जून, ग्राम कांदुल में 2-3.जुलाई ग्राम टिकरी में 5-8 जुलाई। एवं ग्राम डूण्डेरा में 5-8 जुलाई के कुल 04 सूने मकानों में अज्ञात चोर द्वारा प्रवे कर प्रार्थियों के घर से नगदी रकम सहित सोने ,चांदी के जेवरात, टीवी ,बर्तन इत्यादि चोरी कर ले गये थे। प्रार्थी टेकराम राम निषाद ग्राम देवगहन, गैंद लाल साहू ग्राम कांदुल, भूषण लाल साहू ग्राम टिकरी गंगाराम ठाकुर ग्राम डुण्डेरा की रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद दिनेश कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी अर्जुन्दा के साथ सायबर सेल बालोद की एक विशेष टीम तैयार किया गया।  टीम के द्वारा घटना स्थल ग्राम अर्जुन्दा, टिकरी, डुण्डेरा, कांदुल से आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबध में आस-पास के ग्रामीणों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपियों की सघन पता तला प्रांरभ की गई।

टीम द्वारा सीसीटीवी /तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियो के संबध में पुख्ता जानकारी होने पर टीम को जिला दुर्ग रवाना किया गया। जिसमें प्रकरण के आरोपी हर्षित नागरे , तिलेवर वर्मा उर्फ छोटू , राजेशवर यादव, रमेश वर्मा को मिल पारा दुर्ग से और भुनेशवर वर्मा  को ग्राम परपोड़ा थाना-साजा जिला बेमेतरा , अजय पटेल को ग्राम दनिया थाना-बोरी जिला दुर्ग से गिरफ्तार कर 27 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियो के कब्जे से सोना, चांदी के जेवरात, 6 नग चांदी का सिक्का, चैन, 3 नग मोटर सायकल, कलर टी.वी 32 इंच, कढ़ाई, सिलाई मान कुल मारूका लगभग 5 लाख बरामद किया गया। 

गिरोह के सदस्यों द्वारा ट्रक, 407 गाड़ी में ड्रायवर ,कडेक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाते है और गांव के ही सूने मकानों की रेकी करते है। और काम से वापस लौट कर अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से मोटरसायकल से रेकी किये गये जगहों पर शाम को लगभग 5 बजे दिन के प्रका में पहुंचकर ताले लगे बंद सूने मकानों को देखा करते उसके पश्चात रात्रि में 10 बजे यह पुख्ता करते कि मकान मालिक घर से बाहर है, चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उनके लिए पूर्णत: सुरक्षित है। 

अंतत: अपने साथीगण के साथ रेकी किये सूने मकान पर रात्रि 12से 1 बजे के आसपास सब्बल, राड या घर में ही पड़े लोहे के छड़ आदि से ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देते है। 

आरोपियों द्वारा जिला बालोद के 4 एवं जिला बेमेतरा के 1, जिला दुर्ग 4 और जिला राजनांदगांव 2 कुल 11 प्रकरणों मे चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी -हर्षित नागरे उर्फ ऋषि (19)दुर्ग, तिलेवर वर्मा उर्फ छोटू (27)दुर्ग , अजय पटेल (22)दनिया दुर्ग, भुनेवर वर्मा (38)परपोड़ा बेमेतरा, रमे वर्मा (32)दुर्ग , राजेवर यादव उर्फ छोटू (24)डिपरा पारा दुर्ग थाना-कोतवाली थाना जिला दुर्ग।                           

उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी अर्जुन्दा, सउनि रमे सिन्हा, सउनि डी.एस साहू ,प्रधान आरक्षक विकास सिंह, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे एवं सायबर सेल से आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक योगेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

आम जनता से अपील
उक्त घटना में प्रार्थियो के सूने मकान में चोरी की गई है। सभी लोग अपने -अपने घरों मे सीसीटीवी कैमरा लगायें एवं घर से कही बाहर जाते है तो पडोस को सूचित करें आने जाने वाले लोंगो पर नजर रखें । सदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर अपने नजदीकी थानों का सूचित करें।

आप सभी नागरिक अपने अपने घरो, दुकानो में सीसीटीवी कैमरा लगायें व सीसीटीवी कैमरा चालू है या बंद इसे भी लगातार चेक करते रहे।
दुकान एवं मकान में सीसीटीवी कैमरा ऐसा लगायें कि वह रोड की ओर फोकस करता रहे जिससे आने-जाने वालो संदिग्ध वाहन, व्यक्ति की पहचान हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news