बीजापुर

महीनों से स्ट्रीट लाईटें बंद, सडक़ पर मवेशियों का जमावड़ा, हो रहे हादसे
28-Jul-2021 6:18 PM
महीनों से स्ट्रीट लाईटें बंद, सडक़ पर मवेशियों का जमावड़ा, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 28 जुलाई।
भोपालपटनम में बीते कई महीनों से स्ट्रीट लाईट व सौर ऊर्जा के लाईट नहीं जलने से रात में नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भोपालपटनम नगर पंचायत में आये दिन मवेशियों के जमावड़ा नगर के गलियों में व हाईवे पर रहता है। जिससे हादसे हो रहे हैं। 

भोपालपटनम ब्लॉक में बहुत से पंचायतों में गौठान बनाए गए हैं। बावजूद इसके नेशनल हाइवे में मवेशियों के जमावड़ा होना समझ से परे है। भोपालपटनम के नाका से तिमेड इंद्रावती नदी पूल तक मवेशिया रोड़ पर सोये रहते है, जिसके कारण आये दिन हादसे होते रहते है। ज्ञात हो कि  कुछ दिन पहले संगमपल्ली के आसपास लगभग 9-10 मवेशियों को एक ट्रक चालक ने रौंद दिया था। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा करोड़ों लाखों खर्चकर गोधन योजना के तहत सभी पंचायतों में गौठानों का निर्माण किया गया। जब तक जिम्मेदारी कर्मचारी व अधिकारी अपनी जवाबदेही ना समझे तब तक सरकार के द्वारा बनाये गए इन महत्वकांक्षी योजनाओं का कोई औचित्य नहीं है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि  भोपालपटनम नगर चारों तरफ पहाड़ों व जंगलों से गिरा हुआ है, जिससे बरसात के समय शाम होते ही रोड़ पे जहरीली सांप बिच्छु निकलने का डर रहता है और रोड़ पर मवेशी भी खड़े रहते हैं, जिससे कोई भी अनहोनी घटना हो सकता है। जिसको देखते हुए जिम्मेदार अधिकारी समय रहते इस गम्भीर समस्या को निराकरण का उपाय करें, जिससे क्षेत्र के जनता को इस समस्या से निजात मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news