रायगढ़

प्रदूषण की रोकथाम व जल संरक्षण समेत कई विषयों पर वर्चुअल चर्चा
28-Jul-2021 6:57 PM
प्रदूषण की रोकथाम व जल संरक्षण  समेत कई विषयों पर वर्चुअल चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 जुलाई।
प्रदेशाध्यक्ष कविता केशरवानी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ केशरवानी वैश्य महिला सभा द्वारा डिजिटल संभाग स्तरीय बैठक में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग की त्रिदिवसीय बैठक ज़ूम मीटिंग के द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। त्रिदिवसीय इस मीटिंग का शुभारंभ प्रदेशाध्यक्ष कविता केशरवानी ने गायत्री मंत्र कर दीप प्रज्वलन से किया। मीटिंग में विभिन्न विषयों पर समाज की प्रबुद्ध महिलाओं की परिचर्चा रखी गई थी।

 सामाजिक जागरूकता के अंतर्गत कमजोर एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रशिक्षण की व्यवस्था, कोरोना संक्रमण काल में रीति रिवाजों में आये परिवर्तन कितने उचित कितने अनुचित, प्रदूषण की रोकथाम तथा जल संरंक्षण तथा बच्चों में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा विषय पर महिलाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। 

वृक्षारोपण, दहेज तथा संगठन के कार्य विषय पर समाज की महिलाओं ने अपने विचार रखे और स्लोगन का प्रेजेंटेशन किया गया। योग प्रशिक्षिका इला मजूमदार सचिव, पतंजलि योग संस्थान रायपुर एवं कुमारी निष्ठा साहू ने समाज की महिलाओं को योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया साथ ही समाज की महिलाओं ने योग प्रदर्शन के साथ आसन के फायदे भी बताए।
कार्यक्रम में शार्वी केशरवानी, सारंगढ़ द्वारा कत्थक में देवी वंदना, स्तुति गुप्ता, दुर्ग द्वारा गणेश वंदना, प्रियंशा तथा श्रेयांशा खैरागढ़ द्वारा गणेश वंदना, शारवी केशरवानी भिलाई द्वारा गायन तथा सार्थक केशरवानी सारंगढ़ द्वारा गिटार वादन के साथ गायन तथा प्रणव गुप्ता ,सारंगढ़ द्वारा बांसुरी वादन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का सम्पूर्ण डिजिटल संचालन प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ मंत्री तोषी गुप्ता केशरवानी द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम संचालन तोषी गुप्ता तथा कोरबा महिला समिति अध्यक्ष आरती गुप्ता तथा शुभांगी ने किया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में महामंत्री दिव्या केशरवानी ने आभार प्रदर्शन किया। अंत में प्रदेशाध्यक्ष कविता केशरवानी ने समाज में कोरोना से दिवंगत हुए स्वजनों को दो मिनट मौन धारण का आह्वान कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। तीनों दिनों के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय , प्रादेशिक तथा नागरसभा के पदाधिकारीयों सहित लगभग दो सौ महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news