रायपुर

ढाई साल में 19 हजार से अधिक ने की आत्महत्या, 94 सामूहिक हत्या
28-Jul-2021 7:21 PM
ढाई साल में 19 हजार से अधिक ने की आत्महत्या, 94 सामूहिक हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जुलाई।
प्रदेश में पिछले ढाई साल में 19 हजार से अधिक लोगों ने आत्महत्या किए हैं। ये जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने प्रदेश में 1 दिसंबर 2018 से 30 जून 2021 तक सामूहिक हत्या, आत्महत्या के प्रकरणों की जानकारी चाही। इसके जवाब में गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सामूहिक हत्या के 94 और आत्महत्या के 19 हजार 84 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा है कि राज्य स्तर पर साइबर ठगी की विवेचना के लिए 2 अक्टूबर 2020 से राज्य साइबर पुलिस स्टेशन की स्थापना की गई। पीएचक्यू स्थित साइबर फॉरेंसिक लैब में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का परीक्षण किया जाता है, और क्षेत्रीय साइबर क्राईम कॉडिनेशन सेंटर द्वारा देश के अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित किया जाता है।

चंद्राकर ने कहा कि साइबर फाईनेशियल फ्रॉड को रोकने के लिए देशव्यापी फाईनेशियल हेल्प लाइन 155260 भी संचालित है। राज्य में साइबर अपराधों की विवेचना सभी जिलों में निरीक्षक स्तर के अफसरों द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news