बलौदा बाजार

आधी रात डॉ. साहू व उसी रात पत्नी का भी कोरोना जबकि वह दूसरे दिन पहुंची थीं
28-Jul-2021 7:21 PM
आधी रात डॉ. साहू व उसी रात पत्नी का भी कोरोना जबकि वह दूसरे दिन पहुंची थीं

कोविड प्रभारी डॉ. शैलेंद्र साहू की मौत का संदिग्ध मामला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 28 जुलाई।
कोविड अस्पताल प्रभारी डॉ. शैलेंद्र साहू की 18 जुलाई की रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद धीरे-धीरे कुछ ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे उनकी मौत को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

 अखबारों के मुताबिक डॉ. साहू का कोरोना टेस्ट रविवार रात 12.25 पर हुआ और उसी रात डॉ. साहू ने स्टाफ से कहा था कि दूसरे दिन उनकी पत्नी डॉ. सोनल पटेल का भी कोरोना टेस्ट कर लेंं, लेकिन कोविड अस्पताल बलौदाबाजार की एंट्री में डॉ. सोनल का कोरोना टेस्ट एंटीजन उसी रात 1.36 बजे पॉजिटिव दर्शाया गया है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. साहू ने प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि उस रात डॉ. सोनल रायपुर में अपने ससुराल में थी, जो दूसरे दिन बलौदाबाजार पहुंची थी, सवाल उठ रहा है कि क्या डॉ. सोनल की रिपोर्ट फर्जी है ? 

डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि डॉ. साहू की मौत के बाद दूसरे दिन सोमवार को उसकी पत्नी सोनल पटेल व परिजन 11 से 12 बजे के बीच रायपुर से बलौदाबाजार पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सोनल पटेल का कोरोना हुआ है या नहीं, उन्हें नहीं पता।  ‘छत्तीसगढ़’ के पास सोनल पटेल की कोरोना एंटीजन पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मौजूद है, जो 19 जुलाई की रात 1.36 की दर्शाई गई है। टेस्ट कोविड अस्पताल बलौदा बाजार में किया गया, ऐसा दर्शाया गया है। हालांकि टेस्ट 18 जुलाई की रात में ही हुआ है, पर रिपोर्ट में 19 जुलाई की तारीख अंकित है क्योंकि रात 12 बजे के बाद समय बदल जाता है। इसी तरह डॉ. शैलेश साहू की एंटीजन रिपोर्ट में रात 12.25 का समय दर्ज है।

बड़ा सवाल, डॉ. सोनवानी के मुताबिक पत्नी सहित सारे परिजन रायपुर से दूसरे दिन यानी सोमवार को 11 से 12 के बीच बलौदाबाजार पहुंचे तो सोनल का टेस्ट रविवार रात 1.30 बजे कैसे हो गया? क्या यह रिपोर्ट फर्जी है ? इधर डॉ. साहू के जीजा भुनेश्वर साहू ने शनिवार रात 9.27 बजे ‘छत्तीसगढ़’ बलौदाबाजार कार्यालय से फोन पर बात की कि उन्हें नहीं पता कि सोनल का टेस्ट हुआ है या नहीं। यानी परिजनों को भी नहीं पता कि सोनल पॉजिटिव है या निगेटिव। 

शनिवार शाम 7.29 बजे डॉ. साहू के भाई नितिन साहू ने रायपुर से फोन पर बलौदा बाजार कार्यालय से कहा कि वे पीएम रिपोर्ट से संतुष्ट हैं। बताया जाता है कि डॉ. साहू ने एक दिन पहले ही पत्नी सोनल को बिलासपुर से रायपुर लाकर छोड़ा था, सवाल यह भी कि क्या उसके मन में कुछ चल रहा था उसकी तैयारी भी कर चुके थे ? 

डॉ. साहू के कमरे में इंसुलिन के एंंपुल कैसे पहुंचे ?
सूत्रों के मुताबिक डॉ साहू जिस रूम में सोए थे, वहां इंसुलिन के पांच से छह एंपुल पाए गए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि यह एम्पुल यहां कैसे पहुंचे ? क्या इसका दुरुपयोग किया गया है ?
उल्लेखनीय है कि डॉ. साहू के बिस्तर पर कुछ साक्ष्य ऐसे भी थे, जिसका पुलिस तहकीकात में परीक्षण जरूरी था जो नहीं किया गया। इधर डीएम को डॉक्टर राकेश प्रेमी ने भी कहा है कि डॉ. साहू की पत्नी दूसरे दिन सोमवार को उसकी मौत के बाद पहुंची थी। डॉक्टर प्रेमी ने भी उसके कोरोनावायरस होने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news