रायपुर

नवीन शर्मा मध्य क्षेत्र के कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के प्रतिनिधि बने
28-Jul-2021 7:23 PM
नवीन शर्मा मध्य क्षेत्र के कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के प्रतिनिधि बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जुलाई। प्रदेश के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट नवीन शर्मा कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के मध्य क्षेत्र के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं। केंद्र सरकार द्वारा 23 जुलाई को राजपत्र में तत्संबंध में अधिसूचना जारी की है। छत्तीसगढ़ के किसी आर्किटेक्ट को यह अवसर पहली बार प्राप्त हुआ है, उनका कार्यकाल 3 वर्ष अथवा नए निर्वाचन तक होगा।


उल्लेखनीय है कि कौंसिल में कुल 5 क्षेत्र है, जिसमें मध्य क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात तथा दमन एवं दीव शामिल है। नवीन शर्मा एसोसिएशन ऑफ इंटीरियर डिजाइनर, इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस तथा आईपीए के सक्रिय सदस्य एवं एसोचेम-जेम के राज्य अध्यक्ष है। वे आर्किटेक्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे है।


आर्किटेक्ट नवीन शर्मा एंड एसोसिएट्स के अनेक प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं ओडि़शा में चालू है। प्रदेश के अनेक शहरों के नगर निगमों के गौरव पथ, बस्तर विश्वविद्यालय, साईस कॉलेज, अटारी, अध्यापक कॉलेज रायपुर, पर्यटन मोटलो तथा लोक निर्माण विभाग सहित अनेक शासकीय व निजी कॉमर्शियल तथा आवासीय योजनाओं की डिजायनिंग उनके द्वारा की गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन तथा रविशंकर विश्वविद्यालय का विस्तार कार्य उनके द्वारा डिजाइन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news