रायपुर

ढाई हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पर चर्चा
28-Jul-2021 7:23 PM
ढाई हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जुलाई। विधानसभा में बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने करीब ढाई हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इस मौके पर भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ कर्जा पटाने के लिए ला रही है। उन्होंने सरकार ने 16 हजार करोड़ की सडक़ बनाने की बात कही है, लेकिन इसका प्रावधान कहां है?

श्री बघेल ने आज सदन में 2 हजार 485 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने अलग-अलग विषयों पर सरकार की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि किसान सामूहिक आत्महत्या कर रहे हैं। गृहमंत्री के रिश्तेदार की हत्या हो गई। प्यारेलाल कंवर के परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई। हर रोज ऐसी खबरें आ रही हैं। सरकार गोबर चोरी नहीं रोक पा रही है तो बाकी क्या रोकेंगे? रोड सेफ्टी क्रिकेट में जलवा दिखाया। हमारे मुख्यमंत्री ने सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाया।

विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी करते हुए कहा कि तो जलन हो रही है क्या? संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अपने सरकार के समय जब करीना के पीछे-पीछे घूमते थे तब? मंत्री अमरजीत भगत ने चुटकी ली और कहा कि करीना से सेल्फी ले रहे थे तब बाजू में बैठने वाले को जलन हो रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल में सीएम हाउस में ऐसा क्या इक_े किया था कि समेटने में 40 दिन लग गये थे। मुझे जाने की हड़बड़ी नहीं थी, मैं तो आज भी अकेला रहता हूं। मेरा परिवार वहां नहीं रहता है।

कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने कहा कि पिछली सरकार करीना कपूर को बुलाकर ठुमका लगाने पर पैसा खर्च करती थी, भूपेश बघेल सरकार संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है। 15 सालों तक प्रदेश को लूटने का काम, किसानों को ठगने का काम बीजेपी सरकार ने किया था। किसानों को समर्थन मूल्य और बोनस देने का झूठा वादा किया था। हमारी सरकार ने कर्जमाफी का वादा किया था। शपथ लेने के बाद सीधे मंत्रालय जाकर किसानों की कर्जमाफी का आदेश जारी किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news