दुर्ग

आवास निर्माण पूरा कर चुके हितग्राहियों को पूरी राशि देने मांग
28-Jul-2021 7:28 PM
आवास निर्माण पूरा कर चुके हितग्राहियों को पूरी राशि देने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जुलाई।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बहुत से हितग्राहियों ने आवास निर्माण पूर्ण कर लिए हैं। इसके बावजूद भी उन्हें आवास निर्माण की पूरी राशि नहीं मिली है। 
जनपद पंचायत दुर्ग की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में यह मुद्दा काफी गरमाया रहा। सदस्यों ने हितग्राहियों को पैसा नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मांग किया कि जिन हितग्राहियों ने आवास निर्माण पूर्ण कर लिया है, उन्हें पूरी राशि शीघ्र ही भुगतान की जाए। 

बैठक में सदस्यों ने कहा कि मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की बिहान समूह को मछली पालन के लिए दी जाए। इस संबंध में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इसी प्रकार गौठान समितियों के अध्यक्ष व संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित कर चारागाह एवं गौठान की प्रगति के साथ-साथ ही गौठान में आने वाली समस्याओं की भी समीक्षा कर समाधान किए जाने सदस्यों ने जोर दिया। 

सदस्यों ने स्व सहायता समूह द्वारा गौठान में निर्मित वर्मी खाद की कीमत 8 रुपए प्रति किलो से घटाकर 3 रुपए 50 पैसे किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे गौठान से जुड़े समूह के सदस्यों में निराशा है। उन्होंने वर्मी खाद की कीमत पूर्ववत 8 रुपए प्रति किलो दिए जाने की मांग की। 

जनपद क्षेत्र अंतर्गत पशु शेड का निर्माण मनरेगा से करने प्रस्ताव मंगाए जाने निर्देश दिए गए. इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में मनरेगा के तहत 100 दिन की मजदूरी पूरा करने वाले 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 426 मजदूरों को कौशल उन्नयन से जोडक़र स्वरोजगार स्थापित करने प्रशिक्षण दिए जाने का भी प्रस्ताव लिया गया। अध्यक्ष ने जनपद की सामान्य सभा बैठक 5 अगस्त की पूर्व बुलाए जाने के निर्देश दिए. वहीं शासन की योजना के अनुसार गौठानों में कदम्ब का पेड़ लगाने निर्णय लिया गया।

बैठक में जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमित गायकवाड सभापति, राकेश हिरवानी, हीरामणि देशमुख, टिकेश्वरी देशमुख सहित विभिन्न समितियों के सभापति एवं अधिकारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news