बलौदा बाजार

स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए अफसरों को जिम्मेदारी
28-Jul-2021 7:29 PM
स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए अफसरों को जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,28 जुलाई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त के दिन रविवार को जिले में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।।कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। अफसरों को अलग-अलग कामों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। कोविड प्रोटोकाल एवं बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बैठक सहित अन्य तमाम व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। शासन के निर्देश पर किसी भी तरह से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्धिकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सवेरे 9 बजे स्पोर्टस स्टेडियम में शुरू होगा। मुख्य अतिथि यहां ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके पहले सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हो जाएगा।

*कोविड एवं शासकीय सेवा में अच्छे कार्य करने वाले होंगे सम्मानित* कोविड एवं शासकीय सेवा में अपने दायित्व का बेहतर निर्वहन करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों सहित शत प्रतिशत टीकाकरण करनें वाले ग्राम पंचायतों, को मुख्य अतिथि द्वारा मंच से सम्मानित किया जायेगा। कार्यालय प्रमुखों से इसके लिए नाम और कार्य का संक्षिप्त विवरण शीघ्र ही मंगाये गये हैं। संपूर्ण कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे स्टेडियम मैदान में होगा। समारोह स्थल की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग,शामियाना, मंच एवं माईक, पानी व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, शांति एवं यातायात व्यवस्था, मार्च पास्ट परेड,चिकित्सा व्यवस्था आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news