बलौदा बाजार

बिना रुपये लिए पटवारी नहीं करता काम पूरे, हलके के किसान परेशान
28-Jul-2021 7:30 PM
बिना रुपये लिए पटवारी नहीं करता  काम पूरे, हलके के किसान परेशान

ऑनलाइन रिकॉर्ड में नाम जोडऩे के लिए पैसे की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 28जुलाई।
विकासखंड के ग्राम पंचायत मुंडा में पदस्थ पटवारी बिना पैसा लिए किसी भी किसान का काम नहीं करते। इस बात को लेकर किसानों व जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश व्यक्त है। जिसकी शिकायत कई बार मुंडा मर्दा के सरपंच द्वारा भी तहसील कार्यालय बलौदाबाजार में भी की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं शिकायतों कर्ताओं को शिकायत करने पर उनकी पोती तक नहीं दी जाती। 

हाल ही में कुछ दिनों पूर्व पटवारी द्वारा रिश्वतखोरी के चलते ऑनलाइन शासकीय रिकॉर्ड को ऑफिशियल रूप से हटा दिया गया था। जबकि पूर्व में सभी किसानों का रकबा, खसरा, नक्शा, बी1 सभी ऑनलाइन था। राजीव गांधी किसान योजना शुरू होने के पूर्व पटवारी ने ऑनलाइन रिकॉर्ड को हटा दिया। इसके बाद पुन: किसानों की रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के लिए रिश्वतखोरी का खेल शुरू कर दिया गया। हर किसान से पैसा लेकर उसके रिकॉर्ड को ऑनलाइन करना शुरू किया गया।

 किसानों ने नाम नहीं छपने के शर्त पर बताया कि उक्त पटवारी के द्वारा ऑनलाइन रिकॉर्ड में नाम जोडऩे के लिए 500 से लेकर 1000 तक की रिश्वत ली गई है। ग्राम मुंडा की ही एक किसान के नाम पर छापने की शर्त पर बताया कि उसने अपने खेत का रकबा सुधर वाने के लिए। पटवारी से कहा था जिसके लिए पटवारी ने डेढ़ लाख रुपए ले लिए उक्त संपूर्ण मामले की गंभीरता पूर्वक जांच करने की आवश्यकता है। ग्रामीणों द्वारा पटवारी को इस हलके से हटाने की मांग की गई है। वहीं, पटवारी द्वारा दावे के साथ चुनौतीपूर्ण पूर्वक ग्रामीणों को कहा जाता है कि क्षेत्र में किसी के अंदर इतना दम नहीं है जो मुझे इस हलके से हटा सकें।

आरोप है कि पटवारी का हल का मुख्यालय मुंडा है, किंतु पटवारी मुख्यालय में नहीं रहते। आज तक मुंडा में पटवारी कार्यालय का निर्माण भी नहीं किया गया है। जिसके कारण समीपस्थ ग्राम कोलिया में किराए के मकान में रहकर पटवारी द्वारा अपने कार्यों का संचालन किया जा रहा है। 

लिखित शिकायत आने पर ही विधिवत जांच करने के बाद संबंधित पटवारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों  को प्रेषित किया जाएगा।
बलराम तंबोली तहसीलदार

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news