सूरजपुर

बहते ग्रामीण की बचाई जान, नगर सैनिक को कलेक्टर ने किया सम्मानित
28-Jul-2021 8:08 PM
बहते ग्रामीण की बचाई जान, नगर सैनिक को कलेक्टर ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

ओडग़ी, 28 जुलाई। जिले के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धरसेड़ी में शनिवार की सुबह साइकिल से रपटा  पार कर घर जा रहा ग्रामीण पानी की तेज बहाव मे बह गया था। ग्रामीण को बचाने वाले नगर सैनिक को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत धरसेड़ी में हाई स्कूल मार्ग पर स्थित रपटा पुल के ऊपर से पानी चल रहा था। रपटा पुल के ऊपर चल रहे पानी के बावजूद ग्रामीण साइकिल से जान जोखिम में डालकर रपटा पार कर घर की ओर जा रहा था कि पानी के तेज बहाव में फंस गया और साइकिल सहित पानी में बहने लगा। अपने निजी काम से धरसेड़ी पहुंचे नगर सैनिक रमेश सारथी की नजर पानी में बहते इस ग्रामीण पर पड़ी।

उन्होंने तत्काल अपना मोटरसाइकिल खड़ा कर पास के दुकान से रस्सी मांग कर बचाव के लिए पुल के पास दौड़ कर गये। जिसके बाद रस्सी के सहारे तत्काल ग्रामीण को नाले से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब हुए। वहीं इंसानियत का भी परिचय दिया। जिसकी सराहना लोग खूब कर रहे हंै।

इसकी जानकारी लगने पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने नगर सैनिक रमेश सारथी को जिला मुख्यालय में बुला कर नगर सैनिक को सम्मानित किया और हौसला अफजाई के उन्हे प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस दौरान नगर सेना के कमांडेंट संजय गुप्ता भी उपस्थित थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news