कोण्डागांव

स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ने रखा बड़ा खाना
28-Jul-2021 8:55 PM
  स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ने रखा बड़ा खाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 28 जुलाई। मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अर्थात सीआरपीएफ का 82वां स्थापना दिवस था। इस उपलक्ष्य में केशकाल में तैनात सीआरपीएफ 188वीं बटालियन की ‘जी’ कम्पनी के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार रौशन द्वारा बेस कैंप में ‘बड़ा खाना’ (भोजन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, वरिष्ठ व युवा पत्रकारगण तथा सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानो की मौजूदगी में सर्वप्रथम सामूहिक रूप से भोजन किया गया।

 भोजन के पश्चात सहायक कमांडेंट राकेश कुमार रौशन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासन के द्वारा क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के तौर पर सीआरपीएफ की नींव रखी गयी थी। देश की स्वतंत्रता के बाद भारत तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा कानून में संशोधन करते हुए 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ के नाम दिया। तब से आज तक यह बल लगातार भारत देश व देशवासियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मैं आज के शुभवसर पर समस्त देशवासियों व केशकाल क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

साथ ही इस कार्यक्रम में आये सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, एसडीओपी अमित पटेल, बीएमओ डॉ. बिसेन, डॉ. तेजेश्वर नेताम, केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव, नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े समेत, वरिष्ठ पत्रकार के. शशिधरण, असलम मेमन, प्रकाश नाग, मनोज गोयल, नीरज उपाध्याय व सीआरपीएफ 188वीं बटालियन च्जीज् कम्पनी के सभी अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news