कोण्डागांव

जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट व डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण
28-Jul-2021 9:00 PM
 जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट व डायलिसिस यूनिट का  निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 जुलाई। जिला अस्पताल में आज कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट व डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिये नीति आयोग और राज्य सरकार के समन्वय से 200 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाना था। जिसमें निर्धारित किये गये 02 यूनिटों में से अब तक 01 यूनिट स्थापित किया जा चुका है। दूसरा यूनिट जल्द ही स्थापित किया जायेगा।

इसके पश्चात कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा कर मरीजों से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। जहां मरीजों ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए भोजन एवं पेयजल की अच्छी व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन द्वारा किये जाने के बारे में जानकारी दी गयी।

कलेक्टर ने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की दोपहर 2 से सायं 8 बजे तक होने वाली द्वितीय पाली में उपस्थिति की भी जानकारी ली गयी। जहां द्वितीय पाली में ड्यूटी लगाये गये दोनों डॉक्टर एवं सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

इस दौरान कलेक्टर ने डायलिसिस यूनिट के संबंध में लगातार मरीजों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए आज डायलिसिस यूनिट में कार्यरत् स्वास्थ्य कर्मियों से डायलिसिस यूनिट के कुशल प्रबंधन हेतु जिला अस्पताल में ही बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कलेक्टर ने यूनिट के संचालन में आ रही समस्याओं के संबंध में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों से चर्चा की गई। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नयी मशीन होने के कारण संचालनों में आ रही दिक्कतों के संबंध में जानकारी दी गयी। जिसके लिए जुलाई में कर्मियों हेतु प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गयी थी। जिसके पश्चात डायलिसिस उपकरण का संचालन कुशलता पूर्वक किया जा रहा है। वर्तमान में गुर्दे की बीमारियों से पीडि़त 06 मरीजों का सफल डायलिसिस किया जा चुका है। जिला अस्पताल में डायलिसिस का कार्य वर्तमान में लगातार संपादित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news