कोण्डागांव

आईटीबीपी 29वीं वाहिनी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रौपे पौधे
28-Jul-2021 9:01 PM
 आईटीबीपी 29वीं वाहिनी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रौपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 जुलाई। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 29वीं वाहिनी सामरिक मुख्यालय कोण्डागांव व नारायणपुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है। वाहिनी अपने कार्यक्षेत्र में ऑपरेशनल कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिये समय-समय पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजन करती है। इसी क्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 29वीं वाहिनी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी के निर्वहन के साथ-साथ अपने तैनाती स्थलों धोड़ाई, झारा, फरसगांव, मुंजमेटा व नेलवाड जिला नारायणपुर व कोण्ड़ागांव में वृहद रूप से पौधोरोपण किया।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी कलीम मसूद खान के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर व कोण्डागांव में सभी तैनाती स्थानों पर आम, अमरूद, नीम, सीताफल, जामुन, जामफल, काजू इत्यादि पौधों का रोपण किया गया। इस पर कमान अधिकारी द्वारा जवानों को संबोधित करते हुए कहा गया कि, हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे, जिससे कि ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके। कोरोना संकटकाल ने हमें पर्यावरण का महत्व समझा दिया है, यहां दुनिया में ऑक्सीजन की कमी के कारण संकटों का सामना करना पड़ा।

हम सभी को संकल्प लेना है कि हम पेड़ों की रक्षा अपने प्राणों की तरह करेंगे। वाहिनी द्वारा इस वर्ष वर्षा ऋ तु के दौरान अपने सभी तैनाती स्थानों पर वन महोत्सव का आयोजन कर वन विभाग के सहयोग से लगभग पन्द्रह हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news