सुकमा

स्कूल को यथावत रखने धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
28-Jul-2021 9:13 PM
स्कूल को यथावत रखने धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सुकमा, 28 जुलाई। एआईएसएफ/एआईवायएफ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को यथावत रखने के संबंध में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

एआईवायएफ जिला अध्यक्ष शैलेन्द कश्यप ने कहा कि सुकमा जिले के ब्लॉक छिन्दगढ़ व कोन्टा में वर्षों से संचालित अधिकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अचानक तब्दीली कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किये जाने के लिए भवनों को तोड़-फोड़ कर मरम्मत किया जा रहा है। यह विद्यालयों में  जैसे कोन्टा में लगभग 400 व छिन्दगढ़ में 1000 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हंै। जो कि आगामी अध्ययन के लिए परेशानियां होगी, इसलिए पूर्व से अधिकृत हिंदी माध्यम स्कूलों को यथावत पूर्व की संस्थानों में ही संचालित करने तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को पृथक से नवनिर्मित संस्था व्यवस्थित किया जाने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने मांग की है।  अन्यथा संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी।

एआईवायएफ लक्षण माड़वी नगर अध्यक्ष ने कहा कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दगढ़ व कोन्टा में संचालित हिंदी माध्यम अधिकृत संस्था को यथावत रखा जाने, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दगढ़ व कोन्टा  में यह संस्था बोर्ड मान्यता प्राप्त डाइस कोड के नाम से संचालित हो रहा था, उसे यथावत उसी संस्था में संचालित कर तथा संस्थाओं को छेडख़ानी ना किया जाने,  आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए अधिकृत हिंदी माध्यम स्कूलों को अतिक्रमण कर अंग्रेजी माध्यम में तब्दीली किया जा रहा है यह हिंदी मध्यम स्कूल यथावत रखा जाने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए पृथक से नवनिर्मित भवन व्यवस्थित कर खोला जाने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दगढ़ व कोन्टा के हिंदी माध्यम स्कूल को मान्यता डाइस कोड यथावत रखते हुए अंग्रेजी माध्यम संस्था के लिए पृथक से डाईज कोड का मान्यता शासन-प्रशासन सर्वजनिक किया जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है यदि हमारी मांग को  प्रशासन  त्वरित कार्यवाही नही करती है तो आगामी दिनों में निर्णायक लड़ाई होगी।

इस अवसर पर धरना-प्रदर्शन में रामा सोड़ी, हड़मा मरकाम सहित प्रदेश अध्यक्ष एआईएसएफ  महेश कुंजाम, प्रदेश सचिव - देवा मंडावी , उपाध्यक्ष -राजेश नाग , जिला उपाध्यक्ष उमेश मरकाम, ब्लाक अध्यक्ष गंगा राम नाग, बामन कोर्राम, वजाम जोगा, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news