दन्तेवाड़ा

लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश
28-Jul-2021 9:14 PM
लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश

दंतेवाड़ा, 28 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी ने समय-सीमा की बैठक लेकर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विभाग के द्वारा भविष्य में उनके विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं को प्रस्तुतीकरण द्वारा सभी विभागों को बताया गया।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत पूंजी निवेश कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। जिसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। हीरानार, घोटपाल, गीदम में रकबा क्षेत्र के बारे में बताया गया। प्रस्तावित इकाइयों में 3 माह में लगने वाली प्रस्तावित रोजगार की जानकारी दी साथ ही 3 माह के अंदर किये जाने वाले भूमि समतलीकरण, बाउंड्रीवाल करने, 3 से 6 महीने में दिये जाने वाले रोजगार की सूची के बारे में बताया गया। जिले में नवीन फूड पार्क स्थापना हेतु चिन्हांकित भूमि की विकासखंडवार जानकारी दी गई। विकासखंड गीदम के ग्राम गीदम व हीरानार, विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम गढ़मिरी, विकासखंड कटेकल्याण के ग्राम गाटम में रकबा भूमि की जानकारी दी गई। विभाग में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना व मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना से लाभार्थियों का विवरण दिया।

कलेक्टर ने चिन्हांकित भूमि को सीमांकन कर आबंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। हॉर्टिकल्चर, कृषि विभागों, वन विभाग को किसान न्याय योजना, फसल बीमा योजना, वृक्षारोपण योजना, केसीसी के क्रियान्वयन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएमओ को नियमानुसार कार्यों को संपादित करने  के निर्देश दिए। रोजगार सहायक और स्वास्थ्य विभाग मेेंं सृजन पदों की नियुक्ति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को समय सीमा में ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन, एडीएम अभिषेक और  एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news