बस्तर

कांग्रेस की नगर सरकार और महापौर विपक्ष से चर्चा करने से बच रहे हैं-पांडे
29-Jul-2021 2:29 PM
कांग्रेस की नगर सरकार और महापौर विपक्ष से चर्चा करने से बच रहे हैं-पांडे

  पत्रकार वार्ता में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए नेता प्रतिपक्ष ने  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 29 जुलाई ।
नगर पालिक निगम सामान्य सभा की बैठक 29 जुलाई को आयोजित हो रही है। इस बैठक में पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर तीखी बहस होने की उम्मीद है।

सामान्य सभा के पहले नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस की नगर सरकार पर अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने पिछले आम सभाओं की कार्यवाही पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कांग्रेस की नगर सरकार और महापौर विपक्ष से चर्चा करने से बच रहे हैं।

 पत्रकार वार्ता के दौरान श्री पांडे ने कहा कि कोर्णाक आल के चलते 31 मार्च को आयोजित होने वाली सामान्य सभा की बैठक स्थगित हो गई थी, अब 29 जुलाई को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले सामान्य सभा की बैठक जो आयोजित की गई थी उस दौरान बजट पास किया गया जिसकी मिनट में चर्चा है कि सर्वसम्मति से बजट पास किया गया लेकिन विपक्ष अनुपस्थित था तो सर्वसम्मति कैसे हुआ ?

उस दौरान की कार्यवाही में अनियमितता का आरोप लगाते हुए श्री पांडे ने कहा कि न तो प्रस्ताव का कोई समर्थन किया न ही तालियां बजी, लेकिन बजट पास हो गया। कांग्रेस की नगर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब नेता प्रतिपक्ष को भी फाइल देखने की अनुमति नहीं है, कर्मचारी कहते हैं कि उन पर दबाव है जिसके चलते आरटीआई लगाकर जानकारी लेनी पड़ रही है और अब तक 18 आरटीआई लगाए जाने के बावजूद केवल चार आरटीआई का ही जवाब मिल पाया है। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान ही डस्टबिन खरीदने में हुए भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए कहा के बस सो रुपए में मिलने वाले डस्टबिन को 7000 में खरीदा गया था और इसे वीर सावरकर भवन में रखा गया था जानकारी मिलने पर भाजपा पार्षद दल के साथ निरीक्षण करने पर पता चला कि डस्टबिन रखने का जो लोहे का ढांचा है वह 14 किलो की जगह 9 किलो का था और उसकी कचरा संग्रहण क्षमता भी काफी कम थी। इसकी फाइल भी प्रदान नहीं की जा रही है जिसे स्पष्ट है कि इस निविदा में हुए धांधली को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने दलपत सागर विद हार्वेस्टर मशीन खरीदी में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने महापौर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह प्रथम बार सदन को संबोधित कर रहे तो कहा था कि किसी तरह के नए कर की वसूली लोगों से नहीं की जाएगी, लेकिन 1000 वर्ग फीट से कम क्षेत्र में मकान बनाने वालों से भी स्वच्छता का अतिरिक्त कर वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार लोक लुभावने वादे कर सत्ता पर काबिज हुई है और जन विरोधी गतिविधियों में लिप्त है उन्होंने संजय बाजार में अतिक्रमण किए गए जगहों को 15 सौ रुपए समझौता शुल्क लेकर किराए में 15 फीसदी वृद्धि कर दुकानदारों को 100 पर जाने के निर्णय का भी विरोध करते हुए कहा कि शहर की जनसंख्या को देखते हुए दुकानों के सामने लोगों को आवागमन हेतु गैलरी का निर्माण किया गया था पूर्व पार्षद रामाश्रय सिंह के समय इन जगहों से दो तीन बार अतिक्रमण को हटाया भी गया था अब इसे दुकानदारों को 100 पर जाने की कवायद कांग्रेश नगर सरकार की व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। 

उन्होंने कहा कि सामान्य सभा में भले ही बहुमत के आधार पर मुद्दों को पारित कर दें, लेकिन जो गलत निर्णय लिए जाएंगे उसके लिए विपक्ष न्यायालय भी जा सकता है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के साथ भाजपा के पार्षद गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news