महासमुन्द

बागबाहरा में भी सौ फीसदी टीकाकरण
29-Jul-2021 5:41 PM
बागबाहरा में भी सौ फीसदी टीकाकरण

जिले की 157 गांव और 25 ग्राम पंचायतों में भी हो चुका शतप्रतिशत टीकाकरण

अब तक पौने पांच लाख को लगा वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 जुलाई।
जिला मुख्यालय महासमुन्द को छोडक़र जिले के सभी नगरीय क्षेत्र सरायपाली, पिथौरा, बसना, तुमगांव और बागबाहरा में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग गया है। जिले का बागबाहरा पांचवां शहरी क्षेत्र है जहां शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीन लगाई गई है। इससे पहले जिले के नगरीय क्षेत्र सरायपाली, बसना, पिथौरा और तुमगांव में भी सौ फीसदी लोगों का कोविड टीका लगा। नगरीय क्षेत्र बागबाहरा के नागरिकों ने मंगलवार 27 जुलाई को शतप्रतिशत टीकाकरण कराया है। 

इसी प्रकार अब तक जिले के 157 गांवों और 25 ग्राम पंचायतों में भी शतप्रतिशत् टीकाकरण हो चुका है। इनमें सरायपाली की 16 ग्राम पंचायत और 88 गांव शामिल है। बसना के 25 गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण हो गया है। पिथौरा के 06 पंचायत और 18 गांवों के लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इसी प्रकार बागबाहरा के एक ग्राम पंचायत और 19 गांवों के पात्र लोगों को कोविड का टीका लगा। महासमुंद के 2 ग्राम पंचायत और 7 गांवों में शतप्रतिशत् लोगों को टीका लगा। कलेक्टर ने इस काम की सराहना की। इसके लिए जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी, व्यापारी आदि का आभार व्यक्त किया

जिला प्रशासन का पूरी गम्भीरता के साथ पूरा फोकस जिला मुख्यालय महासमुंद के लोगों का सौ फीसदी टीकाकरण की ओर है। यहां लगभग 12000 नगरीय क्षेत्र के लोग टीकाकरण से छूटे हैं। कई प्रयासों के बावजूद यहां अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही। कलेक्टर डोमन सिंह ने एक बार फिर पात्र आम नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संगठन, व्यापारी और जनता से अपील की है कि वे लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। 

उन्होंने कहा कि महासमुन्द जिला मुख्यालय होने के कारण आस-पास के गांव के लोग एवं अन्य लोग भी अपने दैनिक जरूरी चीजों के लिए एवं अन्य कार्य के लिए जिला मुख्यालय आते-जाते हैं। अत: यहां के लोगों को शतप्रतिशत् टीकाकरण करना हमारा शुरू से ही लक्ष्य रहा है। किंतु इस कार्य में अपेक्षाकृत कामयाबी नहीं मिल पायी।

महामसुन्द जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पात्र उम्र के 4 लाख, 74 हजार, 847 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें महासमुंद ग्रामीण में 73ए हजार, 103, महासमुन्द नगरीय में 71 हजार, 555 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। बागबाहरा ग्रामीण में 84 हजार, 284, बागबाहरा शहर में 15 हजार, 60ए पिथौरा ग्रामीण क्षेत्र में 68 हजार, 553, पिथौरा शहरी क्षेत्र में 9 हजार, 145,  बसना ग्रामीण क्षेत्र में 73 हजार 416, बसना शहरी क्षेत्र में 2 हजार 997 पात्र लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी प्रकार सरायपाली ग्रामीण में 89 हजार 188 और सरायपाली शहरी क्षेत्र में 15 हजार 248 लोगों को कोरोना की डोज दी गयी है। वहीं तुमगांव शहरी क्षेत्र में 5 हजार 558 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है।

कलेक्टर डोमन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को कहा है कि महासमुन्द नगरीय क्षेत्र के शत प्रतिशत पात्र लोगों को भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगे, इसकी कार्ययोजना बनायी जाए। उन्होंने महासमुंद में टीकाकरण की प्रगति कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने में टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसके लिए छूटे हुए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें। जिला मुख्यालय महासमुंद में ग्रामीण और आसपास के लोग व्यापार, व्यवसाय तथा विभिन्न जरूरी आवश्यकताओं के लिए शहर की ओर रूख करते हैं। इसलिए शहरी क्षेत्र के सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग जिन्हें टीका नहीं लगा है, उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news