राजनांदगांव

जुलाई में 957 प्रकरणों का निराकरण
29-Jul-2021 5:50 PM
जुलाई में 957 प्रकरणों का निराकरण
422 किसानों को ऋण पुस्तिका का वितरण
 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय द्वारा बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार के न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 
 
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के रीडर की कुर्सी पर बैठकर उनके लंबित प्रकरणों का अवलोकन किया। जिसमें लंबित विवादित नामांतरण, विवादित बंटवारा, सीमांकन, अवैध कब्जा, अभिलेख दुरूस्ती, ऋणपुस्तिका वितरण एवं ऑनलाइन नामांतरण, बंटवारा व आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की जानकारी प्राप्त की गई। तहसील खैरागढ़ में जुलाई में विवादित नामांतरण के 93 प्रकरणों, विवादित बंटवारा के 23 प्रकरणों, अभिलेख सुधार के 4, सीमांकन के 28 प्रकरण, अवैध कब्जा के 2 प्रकरण, अभिलेख दुरूस्ती के 424 तथा ऑनलाइन नामांतरण के 383 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इस प्रकार माह जुलाई में कुल 957 प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर के निर्देश पर अभियान चलाकर किया गया है।
 
इसके साथ ही तहसील में कुल राजस्व प्रकरणों के निराकरण व अभिलेख दुरूस्ती के पश्चात 422 किसानों को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया है। इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ द्वारा 56 स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है तथा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा कुल 188 अस्थायी जाति प्रमाण पत्र, 2936 कुल आय प्रमाण पत्र एवं 799 कुल निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान लंबित विवादित नामांतरण के 182 प्रकरण, विवादित बंटवारा के 99 प्रकरण, अवैध कब्जा के 41 प्रकरण तथा ऑनलाइन अविवादित नामांतरण, बंटवारा के 600 प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में अभियान चलाकर निराकृत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
 
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री सिन्हा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों को विशेष अभियान चलाकर निराकृत किए जाने हेतु निर्देशित करने के फलस्वरूप राजस्व अधिकारियों द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाते लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण किया जा रहा है। 
 
पटवारियों को प्रत्येक बुधवार को तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर लंबित प्रकरणों में जांच प्रतिवेदन व रिपोर्ट, रिकार्ड दुरूस्ती, ऋणपुस्तिका तैयार कराने का कार्य लिया जा रहा है। जिससेे लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आई हैं। निरीक्षण के दौरान लवकेश धु्रव अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, तहसीलदार प्रीतम साहू, लीलाधर कंवर नायब तहसीलदार एवं रश्मि दुबे नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news