राजनांदगांव

ग्रामीणों ने चारागाह में लगाए पौधे
29-Jul-2021 5:51 PM
ग्रामीणों ने चारागाह में लगाए पौधे

राजनांदगांव, 29 जुलाई। राजनांदगांव विकासखंड के गौठान ग्राम सांकरा में चारागाह तैयार किया जा रहा है। अब ग्राम के पशुओं को ग्राम में ही आसानी से हरा चारा उपलब्ध हो सकेगा। गौठान में फलदार पौधों के साथ ही अन्य पौधे भी लगाए जा रहे हैं। जिससे गौठान में कार्यरत महिला स्वसहायता समूह को अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी। चारागाह के चारों तरफ पंचायत द्वारा तार फेंसिंग की गई है। ग्रामीणों ने बुधवार को स्वप्रेरणा से चारागाह में श्रमदान करते पौधे लगाए। सांकरा चारागाह में एक एकड़ में नेपियर, 2 एकड़ में ज्वार व 3 एकड़ में मक्का लगाया गया है। साथ ही श्रमदान करते चारागाह में 260 नींबू, अमरूद, आंवला, जामुन, बहेरा, महुवा, कहुवा, अनार, नीम, केला के पौधे रोपित किए गए।

गौठान समिति के अध्यक्ष काशीराम पाल व सभी सदस्य, सरपंच सावित्री सिरमौर, हेमबाई देवांगन, धनेश्वरी साहू, दीपिका निर्मलकर, ताकेश्वरी साहू, नेमिन साहू, सुरजौतीन साहू, पुष्पा निषाद, केवराबाई एवं ग्रामीण नरेंद्र खूंटे, खिलावन वैष्णव, परसराम निषाद,  मिलनदास पाटिला, हेमंत बघेल सहित सभी ने मिलकर चारागाह में श्रमदान करते पौधे लगाए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news