कवर्धा

झरिया में डूबने से दो बच्चों की मौत
29-Jul-2021 6:01 PM
झरिया में डूबने से दो बच्चों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 29 जुलाई।
कल नगर से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत भोंदा के नवापारा में दो बच्चों की झिरिया में डूबने से मौत हो गई। 
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भोदा से भलपहरी रोड में स्थित नवापारा निवासी दो सगे भाई प्रेम व परमू पिता सोनू धुर्वे की क्रमश डेढ़ साल की  लडक़ी भुनेश्वरी व 1 साल का लडक़ा वीरेंद्र खेलते खेलते झरिया में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। 

बच्चों के मां-बाप ने बताया कि पीने का पानी लाने वे बोर गए हुए थे। घर में 7 साल के उनके भांजे को बच्चों की निगरानी में छोडक़र वह खेत में स्थित बोर गए हुए थे। वापस आने पर बच्चों को खोजा तलाशा जाने पर घर में आसपास बच्चों की नहीं मिलने पर उनके द्वारा घर के पास खोदेे गए झरिया में देखा तो बच्चे पानी के ऊपर दिखे। 

बच्चों के पिता परमू द्वारा तत्काल इलाज के लिए 108 को फोन किया गया। उनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला 108 से लाया गया जहां डॉ. सुनील कुजूर ने बच्चों को जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉ. कुजूर ने बताया कि बच्चों को पहले ही मौत हो चुकी थी। 

घटना के पीछे मुख्य कारण अभी बारिश का सीजन है और सभी लोग खेती किसानी में व्यस्त हैं। खेती किसानी के चलते अक्सर गांव के लोग बच्चों को घर पर छोड़ कर बड़े बुजुर्ग या बच्चों के निगरानी में छोड़ जाते हैं, जिससे इस प्रकार की अप्रिय घटना घट जाती है। यह घटना भी इसी प्रकार की है, जिसमें घर के सभी सदस्य खेती किसानी के कार्य को लेकर घर से बाहर थे और अपने बच्चों को 7 साल के बच्चों के सहारे छोड़ कर गए थे। वह बच्चा इनको सही ढंग से देखरेख नही कर पाने के  फल स्वरुप दोनों अबोध बच्चे के झरिया में डूबने से मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद अस्पताल में पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचकर घटना को जांच कार्यवाही में ले लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news