दुर्ग

सावन की झड़ी लगी, शहर हुआ तरबतर
29-Jul-2021 6:02 PM
सावन की झड़ी लगी, शहर हुआ तरबतर

दुर्ग, 29 जुलाई। सावन महीना शुरू होते ही झड़ी लग गई है। मंगलवार सुबह से हो रही बारिश का सिलसिला बुधवार की देर रात्रि तक जारी रहा। बुधवार को दुर्ग में 5.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है जबकि प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया है। लगातार बारिश के चलते जनजीवन पर भी असर पड़ा है। ऑफिसों में उपस्थिति घट गई है तथा जरूरी कार्य से ही लोग बाहर निकल पा रहे हैं।

आषाढ़ में बारिश नहीं होने के कारण खेत खलिहान सूखने लगे थे और अकाल की आशंका व्यक्त की जाने लगी किंतु सावन के शुरू होते ही झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल दिया है। साथ ही खेत खलिहानों में पर्याप्त पानी एकत्रित हो गए हैं और धान की फसल को संजीवनी मिल गई है। कल की तरह आज भी दिन भर झड़ी लगी रही और कभी हल्की तो कभी तेज बौछारें पड़ती रही। मौसम विभाग के अनुसार दुर्ग में 5.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज किया गया है। विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। साथ ही चेतावनी दी है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने, अंधड़ चलने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आगामी 2 दिनों तक प्रदेश में यही स्थिति बनने की संभावना व्यक्त की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news