कोरिया

खबर का असर: उन्नयन होंगे स्कूल, हैंडपंपों को सुधारा, सौर ऊर्जा प्लांट होंगेे दुरूस्त
29-Jul-2021 6:05 PM
खबर का असर: उन्नयन होंगे स्कूल, हैंडपंपों को सुधारा, सौर ऊर्जा प्लांट होंगेे दुरूस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 29 जुलाई।
जिले के भरतपुर के बेहद दुर्गम इलाके की ‘छत्तीसगढ़’ की खबर के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, ग्रामीणों से खबर में बताई गई की जानकारी ली और हर जानकारी सही पाई गई। इससे पहले कलेक्टर श्याम धावड़े ने खबर का संज्ञान लेते हुए उन क्षेत्रों में बिगड़े हैंडपंपों के तत्काल सुधार कार्य के लिए एसडीएम भरतपुर को निर्देशित किया था, जिसके बाद भरतपुर पीएचई एसडीओ की टीम ने कई हैंडपंप को सुधारा।

इस संबंध में उक्त क्षेत्र के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आपकी खबर के बाद दूसरे दिन मंै अपने दल के साथ रूषनी, बडग़ांवकला, ढाबतुमाड़ी पहुंचा, खबर की तस्दीक की गई, रूषनी में प्राथमिक स्कूल के उन्नयन कर माध्यमिक स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव मंगाया गया है, बडग़ांवकला में छात्राओं के छात्रावास, यहां हाई स्कूल को हायर सेकेण्ड्री में उन्नयन करने का प्रस्ताव मंगाया गया है, इन क्षेत्रों मे बिगड़े सौर उर्जा प्लांट के लिए समय सीमा में कलेक्टर सर ने क्रेडा विभाग को सर्वे कर उनके तत्काल सुधार के निर्देश दिए है। शुद्ध पेयजल के लिए पीएचई विभाग मौके पर पहुंच कर हैंडपंप सुधार कार्य कर रहा है।

‘छत्तीसगढ़’ ने कोरिया जिले के भरतपुर तहसील के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों के गांवों का भ्रमण कर मैदानी स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं को प्रकाशित किया था। जिस पर कलेक्टर कोरिया ने खबरों पर संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिये। इसके बाद क्षेत्र के नोडल अधिकारी मौके पर पहुंचेें। 

उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’की खबर की तस्दीक ग्रामीणों से की, ग्रामीणों ने बताया कि सौर ऊर्जा प्लांट बंद होने के साथ साथ पेयजल, सडक़ की काफी दिक्कतों को उन्हें सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैंडपंप में लाल व गंदा पानी निकलने की शिकायत है, उन क्षेत्रों के हैंडपंपों का तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि ऐसे प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों केा बरसात के दिनो में भी स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो सके।

उन्नयन होंगे स्कूल
भरतपुर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र बडगांवकला, रूषनी, रौंक, ढाब तुमाड़ी, केसौडा, बघेल जैसे ग्रामीण क्षेत्रों की दूरी काफी है, और क्षेत्र बेहद सघन वन से घिरा हुआ है, जिसके कारण जहां जो विद्यालय है ज्यादातर छात्र उतनी पढ़ाई कर आगे की पढ़ाई छोड़ दिया करते ंहै। खबर के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों ने इस विषय पर चर्चा की, उन्होंने वहां के पंचायत प्रतिनिधियों से स्कूलों के उन्नयन का प्रस्ताव मांगा है, उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों के लिए बेहद जरूरी है, ताकि वो भी पढलिखकर कर आगे देश का नाम रौशन कर सके।

सौर ऊर्जा प्लांट होंगेे दुरूस्त
भरतपुर जनपद क्षेत्र में कई दूरस्थ स्थानों पर सौर ऊर्जा प्लांट के खराब होने की ‘छत्तीसगढ़’ की खबर को भी कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने क्रेडा विभाग को पूरे क्षेत्र का सर्वे कर तत्काल सभी प्लांट के सुधार कार्य के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर कोरिया ने ‘छत्तीसगढ़’ में प्रकाशित जनहित की खबरों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हंै, जिसके बाद मूलभूत सुविधाओं से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की आस जगी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news