गरियाबंद

राज्यपाल के दो साल पूरे, पूर्व कृषि मंत्री ने दी बधाई
29-Jul-2021 6:06 PM
राज्यपाल के दो साल पूरे, पूर्व कृषि मंत्री ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 जुलाई।
राजभवन में राज्यपाल अनसुईया उईके  से मिलकर उनके सफल 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर अभिनंदन करते हुए पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर अपने संस्मरण पर आधारित किताब  रायपुर से रियो  जिसे डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने  लिखा है उसे भेंट किया साथ ही श्री साहू ने राज्यपाल को छत्तीसगढ़ के पापमोचनी और पुण्य सलिला महानदी कर आधारित महानदी महातम में भी भेंट किया।

इस अवसर पर उनके साथ सैंड आर्टिस्ट हेम चंद साहू , छवि साहू,मनोज कुमार पाराशर, एवं  विश्वकर्मा सहित आदिवासी कृषक भी सम्मिलित थे इस अवसर पर प्रदेश के प्रसिद्ध रेत कलाकार रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम तामासिवनी निवासी हेमचंद साहू ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को  रेत से बनाई गई कलाकृतियों की फोटो फ्रेमकर भेट की,राज्यपाल उइके ने हेमचंद की बनाई हुई कलाकृतियों को देखकर उसकी सराहना की। 

उन कलाकृतियों में प्रमुख रूप से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं मां कर्मा का फोटो फ्रेम है। उल्लेखनीय है कि हेमचंद साहू समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों को अपनी रेत कलाकृति के माध्यम से उकेरते हैं। हेमचंद साहू अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक उडि़सा को अपना आदर्श तथा निमोरा रायपुर निवासी पीलू राम साहू को अपना गुरु मानते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news