रायगढ़

कोसीर नया बस्ती पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाने कलेक्टर ने किया जागरूक
29-Jul-2021 6:41 PM
कोसीर नया बस्ती पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाने कलेक्टर ने किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 जुलाई।
जिला कलेक्टर भीम सिंह आज करीब 4 बजे कोसिर पहुंचे व नया बस्ती में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने जागरूक किया और कहा कि सारंगढ़ ब्लॉक में आपका गांव कोसीर पिछड़ा हुआ है। आप सब जागरूकता का परिचय दें और  वैक्सीन लगाएं ताकि कोरोना महामारी के तीसरी लहर से बचा जा सके। 

उन्होंने जिले के अन्य ब्लॉकों का उदाहरण दिया और बताया कि रायगढ़ जिले में तमनार ब्लॉक में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो गई है और अन्य ब्लॉकों में भी सत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्णता की ओर है।

 सारंगढ़ ब्लॉक में कोसीर सेक्टर वैक्सीनेशन के लिए पिछड़ा है जिसे सब की सहभागिता से पूर्ण करना है आज देश दुनिया में कोरोना वैक्सीन की मांग बढ़ चुकी है और सभी आगे आकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं कोरोना वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है और सभी इसे लगवाएं मौके पर एक दर्जन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 

जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मितानिनओ एवं ग्राम पंचायत सचिव जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सब लोगों को घर घर जाकर समझाएं और इसके फायदे को बताकर शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने का कार्य को पूर्ण करें मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल, एसडीएम नन्दकुमार चौबे, जनपद सीईओ अभिषेक बनर्जी, तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल ऑफिसर डॉ.मनीष पटेल, डॉ.वसीम खान, सचिव संघ अध्यक्ष कामता अम्बेडकर, सचिव शोभा सिदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्तागण, मितानिन, राजस्व अमला एवं प्रशासनिक अमला  मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news